/mayapuri/media/post_banners/f23c4dd7ccd95bd2634e84879f9e35319874b119323f4e69c3ffa0363e2a033e.png)
-लिपिका वर्मा
टाटा कर देनेपंजाबी टाइटल क्यों? और यह वीडियोकरनेसोचाआपने?
मैंने अपने टाइम पर करीम २००० में काफी वीडियो एडिट किए थे। उस टाइम पर वीडियो का एक बहुत ही बेहतरीन दौर था.लेकिन इस दौर में वापस वीडियो चालू हुवे तो काफी विडोहो रहे थे सो म्यूजिक वीडियो कंपनी से मुझे ढेरो कॉल्स भी आये। टाटा कर देने यूनिक टाइटल है और यूनिक कॉन्सेप्ट। यह हमने टीन-एजर्स को दिमाग में रख कर किया है।यह ओने साइडेड लव स्टोरी से कहानी शुरू होती है, और फाइनली यह दोनों कैसे मिलते है वही छोटी सी प्यारी सी लव स्टोरी इस वीडियो में देखने मिल रही है।
आपकी तुलन धर्माप्रोडक्शन और यश राज प्रोडक्शन से कर सकते है क्युकी आप नएचांस दे रहे?
आज कल कंटेंट को देखा जाता है. जो एक्टिंग कर लेता है न वही इंडस्ट्री में रह पाता है. पहले के दौर में एक्टर/स्टार को वैल्यू दिया जाता था। आज के वेब ज़रिए के दौर मै सभी टलनेटड एक्टर्स को चांस मिल रहा है। म्यूजिक वीडियो में भी कंटेंट और मटर हिट हो जाता है यदि अच्छा हो.
क्या इसवीडियो मेंआपनेगुजु लव स्टोरीहाईलाइट की है?
जी हमने कहानी में ऐसा कहीं नहीं दिखाया। जय हमने इस लिए सेलेक्ट किया है क्यूंकि वो इस करैक्टर। जय <एक्टर> भी गुजरात से बिलोंग करता है और यह इस कैरेक्टर में सही लगता है इसलिए इसको हमने कस्टभी किया है।
अपनी फिल्मों के आने वाली फिल्मों के बारेबताएं?
आप मेर फिल्म माय फ्रेंड गणेशा से फाखिफ़ है जिसकी में काफी पार्ट्स -१,२, ३,४ बनाया है। उसी जॉनर में में,'लव यू शंकर' टाइटल फिल्म बनायीं है। इस में श्रेयस तलपड़े है।