/mayapuri/media/post_banners/d2e13610e84c40c7c3636a8d6da9a715c61e19d384f138d9a2244da31e1a7dbe.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अकसर टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। दोनों की साथ हमेशा तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। दिशा कभी लंच पर तो कभी डिनर पर टाइगर के साथ नजर आती रहती है। हालांकि दोनों ने इस अफवाह पर कभी खुलकर अपनी बात सामने नहीं रखी है। लेकिन फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहै है। दोनों को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पर्फेक्ट कपल माना जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/e27c7fa073db8d06d6d816650325cefc23c788a7ea99a9f11b7b8d06dd1c4f0d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/94668cc514cef3f64a5f6e03d4ef8a3eaac62f1896addfdac9b78c7ca41539c6.jpg)
लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि टाइगर को डेट करने से पहले दिशा टीवी एक्टर पार्थ समथान के साथ रिलेशन में थी। दरअसल बेवसाइट की मानें तो टाइगर श्रॉफ से पहले दिशा पाटनी 'कसौटी जिंदगी के' स्टार पार्थ समथान को एक साल तक डेट कर चुकी हैं। फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। पार्थ जब दिशा के साथ रिश्ते में थे तब वो बिग बॉस फेम विकास गुप्ता के साथ भी रिश्ता शेयर कर रहे थे। जब इस बात की जानकारी दिशा पाटनी को लगी कि पार्थ उन्हें चीट कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत ही पार्थ के साथ रिश्ता खत्म कर लिया। दिशा पाटनी यह बात एक्सेप्ट ही नहीं कर पाई कि पार्थ बाईसेक्सुअल हैं और वो यह चीज उनसे छुपाते आ रहे थे।’ इस बात का पता दिशा को पार्थ और विकास की कुछ तस्वीरों में चला था जिन्हें देखकर वो भौचक्की रह गईं। उन तस्वीरों को देखकर दिशा पाटनी अंदर से टूट गई थीं और उन्होंने पार्थ के साथ दूरी बनाने का फैसला कर लिया
/mayapuri/media/post_attachments/414d6083c9cdb8af8ad05f4c908ec6679155f43dd3aa7b3a30de1b69cadcfc94.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2adcbc7d8c6b95fb961d06f8b52f2520d8be662a1313b0e26a2b5c3142822feb.jpg)
जब पार्थ से इस बारे में पूछा गया कि क्या वो विकास के साथ रिश्ते में हैं तो उन्होंने इन सभी खबरों को अफवाह करार दिया। हालांकि एकता कपूर जो 'कसौटी जिंदगी के' की प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने इस बात पर पक्की मुहर लगाई कि विकास गुप्ता और पार्थ समथान रिलेशन में हैं। उन्होंने कुछ ऐसी वीडियो भी दिखाई, जिनसे पता चला कि दोनों खास रिश्ता साझा करते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a8b1073ff60a780bb67f5a9676ac4f65377095cb8c2a4bbff340d962739fd1e9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b9a923b9c7da33c38c59ffb00947efa83dbc81a8d4904c2ab0dba5bd7b6f6f50.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b091454e846579d38a4113ee140e80d77b2d26bca619170b6be973763019fd5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)