Advertisment

'डीजे बाबू मेरा गाना बजा दे' फेम गीतकार प्रणव वत्स बने सिंगर और अभिनेता! 'बिगबॉस' विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ पहला एलबम!

'डीजे बाबू मेरा गाना बजा दे' फेम गीतकार प्रणव वत्स बने सिंगर और अभिनेता! 'बिगबॉस' विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ पहला एलबम!
New Update

-माधुरी राय

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं होता लेकिन बिहार के भागलपुर से मायानगरी आये प्रणव वत्स बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा और लगन से एक अलग पहचान बनाई है।  प्रणव हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गाने बतौर गीतकार दिए हैं। 'डीजे बाबू मेरा गाना बजा दे', 'बिरजू,' और 'मैं आइटम सांग करने आयी हूँ'  उनमें से कुछ ऐसे ब्लॉकबस्टर गाने हैं जिसे भारत ही नहीं दुनिया भर में लोगों का प्यार मिला है। बॉलीवुड के कई नामचीन लोगो के साथ काम कर चुके प्रणव आज फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान में मोहताज नही हैं। अब प्रणव ने गायन और अभिनय की दुनिया में भी कदम रख दिया है। प्रणव का पहला वीडियो बॉलीवुड में इनदिनों चर्चा का विषय है। क्योंकि बिहारी ब्वॉय प्रणव के साथ बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही है और बिग बॉस जितने के बाद तेजस्वी की ये पहली वीडियो है।

publive-image

देश की अग्रणी म्यूजिक कंपनी ज़ी म्यूजिक पर प्रणव का लेटेस्ट वीडियो सांग 'क्यों न आये' लोगो को खूब पसंद भी आ रहा है। महज कुछ ही दिनों में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। रिलीज़ से सिर्फ एक दिन पहले इसका फर्स्ट लुक इतना वायरल हुआ था कि ट्विटर पर एक लाख से ज़ादा  लोगो ने इसे शेयर किया। अब जब गाना सब के सामने है तो इसमें भी प्रणव की आवाज़ की काफी तारीफ़ हो रही है। प्रणव कहते हैं- 'ये मौका मेरे लिए बेहद खास है,ये वो मौका है जब हम कह सकते हैं कि मेहनत कभी बेकार नही जाती, बिहार से मुम्बई आना और यहाँ संघर्ष करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन हमारी मिट्टी हमे मेहनत करना सिखाती है जिसके बदौलत हम कही भी सफल हो सकते हैं। ये गाना मेरे बकेट लिस्ट का पहला पन्ना है,इसके बाद भी भविष्य की काफी बेहतर योजनाएं है जिस पर काम कर रहा हूँ।' तेजस्वी प्रकाश भी बेहद उत्साहित हैं, कहती हैं- 'बिग बॉस जितने के बाद ये मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है और ये गाना मेरे फेवरेट गानों में से एक है। इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है जो मुझे उत्साहित करती है।'

publive-image

इस वीडियो सांग के  म्यूजिक डायरेक्टर विवियन रिचर्ड हैं, जबकि प्रणव ने ही इसके गीत लिखे हैं। निर्माता अंशुल श्रीवास्तव हैं, सह निर्माता महादेवी मोशन पिक्चर है और निर्देशक सिद्धांत पिलानिया हैं। प्रणव इस गाने के बाद अपनी अगली म्यूजिक वीडियो की तैयारी में जुटे हैं जिसमें प्रणव के साथ मनारा चोपड़ा नजर आएंगी।

publive-image

#Tejasswi Prakash #kyun na aaya #Pranav Vats
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe