/mayapuri/media/post_banners/6c4656918986abe17b59a9215bf713dc1bd737e9b2b8b9de12ddcd0532c813a9.jpg)
कलाकारों को जहां अपनी एक्टिंग कुशलता निखारना होता है, वहीं उन्हें टेलीविजन पर अपने अलग-अलग रोल निभाने के लिए अपनी फिटनेस को भी संवारना पड़ता है, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के जिंदगी से भरे ड्रामा 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' में काशी का रोल निभा रहे एक्टर साहिल फुल्ल ने बीते कुछ सालों में अपनी जोरदार एक्टिं, आकर्षक अंदाज़ और प्रभावशाली व्यक्तित्व के चलते बड़ी संख्या में फैंस बना लिए हैं। काशी के रोल में भी साहिल ने अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिससे यह किरदार उन्हें अपना सा लगता है। काशी के किरदार में उतरने के लिए साहिल काफी वक्त और मेहनत लगा रहे हैं। अपने किरदार के लिए बनारस से बोली सीखने के साथ-साथ वो अपनी कद-काठी पर भी काम कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/19bf10c6f5daef86097730ed21fff0a3556d1246731f3da9ba2a20135e3bdd39.jpg)
अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए साहिल फुल्ल ने कहा, 'एक एक्टर को हमेशा अपने लुक और अपने अभिनय पर ध्यान देना होता है, खास तौर पर तब, जब उसे किसी खास किरदार में ढलना हो। मैं पूरी तरह से एक फूडी हूं, हालांकि इस पेशे में मुझे हमेशा फिट रहने की आवश्यकता होती है, इसलिए मैं घर का बना सादा खाना खाकर संतुलन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग करता हूं और हफ्ते में चार बार एक्सरसाइज़ करता हूं। एक्सरसाइज़ का मेरा पसंदीदा फॉर्म है कोर स्ट्रैंथ ट्रेंनिंग। इसके अलावा में खुद को रोकने में यकीन नहीं रखता, इसलिए मैं सबकुछ लेकिन सीमित मात्रा में खाता हूं।'
/mayapuri/media/post_attachments/187075e5dd221dd0cd27f0ffd2b71e189a057aeae7a7e5ef64c07d11f4e71fab.jpg)
देखिए जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)