Advertisment

एक्ट्रेस और फिल्म मेकर के रूप में एक धमाका बनकर आने जा रही हैं डॉ.मधु सक्सेना

New Update
एक्ट्रेस और फिल्म मेकर के रूप में एक धमाका बनकर आने जा रही हैं डॉ.मधु सक्सेना

-शरद राय

उनकी दो वेब सीरीज बनकर स्ट्रीम होने की तैयारी पर है और दो पर काम शुरू है। एक वेब सीरीज के लिए वह अनुबंधित हैं। एक हिंदी फीचर फिल्म का मुहूर्त हुआ है जिसके लिए गानों की रिकॉर्डिंग चल रही है। यानी- साल 2022 एक व्यस्त शेड्यूल लेकर आया है- अभिनेत्री-निर्मात्री डॉ. मधु सक्सेना के लिए! डॉ. मधु सक्सेना से मेरी मुलाकात होती है उनके दफ्तर में।लेखक निर्देशक चिंटू माहेश्वरी परिचय कराते हैं साल की सनसनी बोलकर! मेरे सामने होती हैं एक सुलझी हुई, मेच्योर पर्सनाल्टी की महिला-जो कुछ देर करके फिल्मों की नगरी में कदम रखी लगती हैं।

publive-image

'मैं एक बिजनेस वुमन रही हूं। एक्टिंग का शौक रहा.. तो साथ मे, बिजनेस के साथ थिएटर भी करती रही हूं।' वह बताती हैं-  ''दिल्ली और मुम्बई में थियएटर किया है। प्रांजल छत्रिय जी मेरे अभिनय गुरु हैं, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है।मेरा एक प्ले था अमृता प्रीतम का लिखा हुआ 'कसक' जो 45 मिनट का मोनो प्ले था, इस प्ले में मेरे अभिनय की खूब चर्चा हुई थी।' वेब सीरीज ''जीएसटी''और 'डिवाइनज़ोन''  8-8 एपिसोड के हैं। जिनकी वह निर्मात्री भी हैं और उनमे अभिनय भी कर रही हैं। 'जीएसटी' में वह एक डॉक्टर की भूमिका में हैं जो हाई प्रोफाइल लेडी है। ऑर्गन सेलिंग में संलग्न है।बड़े बड़े नेताओं के साथ उसके कनेक्शन हैं। 'डिवाइन ज़ोन' एक सस्पेंस सीरीज है। कब्रिस्तान में एक लेडी है...कुछ इसतरह से।

publive-image

''अभी मैं इन सीरीज के बारे में कुछ नही बोलूंगी।' वह कहती हैं, 'सब प्लान करके बताया जाएगा। मेरे अगले जो दो वेब सीरीज शुरू होने जा रहे हैं उनमें एक ''रेस'' है जिसमे मैं एक पत्रकार की भूमिका कर रही हूं और दूसरी ‘उड़ान’ है- इसमें एक हाई प्रोफाइल क्लास की महिला का किरदार है। एक फिल्म कर रही हूं- ‘अम्मी जी’ जो कश्मीर बैक ग्राउंड में है, संविधान की धारा 370 पर आधारित है। राना भाटिया जी का एक प्रोजेक्ट है, उसमें मैं काम करने वाली हूं।'

publive-image

इंदौर से जुड़ी डॉ. मधु सक्सेना का जीवन विविधताओं भरा रहा है। पढ़ाई करने के दौरान विवाह और विवाह के बाद पीएचडी पूरी करना और फिर बिजनेस से जुड़ जाना। 'इसलिए कर पाई हूं कि मुझे परिवार और पति से पूरा सहयोग मिला है।' वह बताती हैं, “मुझे फैशन डिजाइनिंग में रुचि  थी। दिल्ली के ताज में 'खजाना' बुटीक में मैं ड्रेस डिजाइनर रही हूं।मैंने अपने काम (डिजाइनिंग) के लिए 30 बार विदेश यात्राएं किया है। इंदौर में मेरा eve's बुटीक और eve's इंस्टिट्यूट है।”

publive-image

बॉलीवुड में शुरुवात की शुरुवात कैसी रही?

एक्टिंग का शौक तो रहा ही।थिएटर भी करती रहती थी। जब काम सब सेट हो गया तो सोचा  अब पूरी तरह फिल्मों से जुड़कर देखूं। वैसे, मैंने डीडी के किसान चैनल के लिए सीरियल ''छूलो आसमान' में एक्टिंग किया है। ''सावधान इंडिया'' के एपिसोडिक रोल में काम किया है। इनमे मैंने भोपाल में शूटिंग में भाग लिया था।

publive-image

कैसे रोल करना चाहती हैं?

जिनमे कुछ कर गुजरने का मौका हो। अपनी वेब सीरीज में मैं अपनी पर्सनालिटी के अनुरूप ही काम कर रही हूं और बाहर के प्रोजेक्ट का चुनाव भी वैसा ही होगा। रोल चाहे पॉजिटिव हो या निगेटिव हो उनमे कुछ करने का एक्सप्रेशन दिखाने का मौका होना चाहिए। मैं एक्टिंग को एंजॉय करना चाहती हूं और प्रोडक्शन (श्री गणेश फिल्म्स) मेरा व्यवसाय है। अंत मे यही कहना चाहूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत प्यारी जगह है।यहां कभी भी जुड़कर एक शुरुवात की जा सकती है।

publive-image

आगे पड़े:

बर्थडे स्पेशल: अनुराग कश्यप से बेहद प्यार करती थीं कल्कि कोचलिन, इस वजह से लिया तलाक

पुणे की 'छोटी हेलेन' सौम्या कांबले ने जीता सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 का खिताब

Advertisment
Latest Stories