/mayapuri/media/post_banners/4edda05551930944dbcde39731dc4294f16ba70f147d16463751325a05337bc9.jpg)
दंगल टीवी के नम्बर वन शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में तारा की एंट्री से नया बवाल शुरू हो गया है। आगे इस सीरियल में हाई ड्रामा देखने को मिलने वाला है। दरअसल राधे और तारा की शादी का भव्य समारोह चल रहा होता है तभी स्ट्रेचर पर एक लाश लाई जाती है और सभी का मुंह खुला का खुला रह जाता है। सफेद चादर जब चेहरे से हटती है तो शम्भू को देखकर बूंदी और महुआ हैरान परेशान हो जाते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d630b851c31acb9d7eafbd7156a3882c8d7549bbc17583e29c736f606cdfc731.jpg)
महुआ ने कहा कि आज हाई वोल्टेज ड्रामा शूट हो रहा है। अब देखना होगा कि शम्भू बचता है या नहीं, तारा का सच सामने आता है या नहीं?
/mayapuri/media/post_attachments/c82ad579d9722faa8d3834e0419a9a13a6a75032d5b0b502ec25aade31dd5a3b.jpg)
बूंदी ने कहा कि शम्भू का एक्सीडेंट दरअसल घरवालों के प्लान का एक हिस्सा है देखना होगा कि आगे क्या होता है। मैं राधे और तारा की शादी से खुश हूं कि मेरा रास्ता साफ हो रहा है। और मैं शम्भू को लेकर यहां से निकल जाऊं। चाहत पाण्डेय ने बताया कि जब बूंदी को पता चलेगा कि शम्भू की मौत हो चुकी है तो उसे सदमा ही लग जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/342ce9684a36c7eb9effbb01a24e392611ba752a3c3ac4a360d0c40071bec04e.jpg)
पद्मा का रोल कर रही अंजना सिंह ने कहा कि अवतार की जिंदगी में बड़े झमेले हैं। बीच मे इनका एक और लड़का अधिराज आ गया था। मेरा पति मेरे कंट्रोल में है कम से कम उसने 2 शादियां तो नहीं की हैं। ठीक है थोड़ा एन्जॉय करते हैं मेरा तो मानना है कि एक समय के बाद पत्नी को चाहिए कि वे पति को फ्री कर दें।
/mayapuri/media/post_attachments/a8eb19581d32c15027a7e715a128127bbd600efd587bb134626a81e2a4d3747a.jpg)
राधे ने बताया कि मेरी शादी तारा से हो रही है कि मंत्र पढ़ने के दौरान ही घर मे लाश लाई गई है उसके बाद क्या होता है देखना होगा। तारा का अभी तक मेरे साथ अच्छा रवैया रहा है लेकिन शो में आगे उसका सच पता चलेगा तो सभी चौंक जाएंगे। जब यह राज़ खुलेगा कि उसने शम्भू भय्या को मार दिया है, तो मैं तारा से नाराज़ हो जाऊंगा। बूंदी और तारा की मिलीभगत चल रही है। बूंदी काफी खुश है कि शम्भू का काम खत्म हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/29f15865fbfa57f2673dcb48d563c7bbc92a47a3f98788fe80aa4dd322ca80dd.jpg)
दादी का रोल कर रही प्रतिमा कनन ने बताया कि इंसान के कर्म का नतीजा ही बाद में सामने आता है। अम्माँ जी के पति का रिलेशन एक नथ उतराई औरत के साथ था, और उसके बच्चे को वारिस बनाना चाहते थे तो अम्मा जी ने उसको मार दिया था। तारा उस औरत की लड़की है और वह अम्माँ जी से बदला लेने आई है। घरवालों ने आज यह ड्रामा प्लान किया है ताकि तारा सच उगल दे। मुझे लगता है कि निगेटिव घटनाएं शो को मनोरंजक बनाती हैं। इसमे एक के बाद एक ड्रामा आता जा रहा है जिससे ऑडिएंस जुड़ती जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/1449d3c16c904c0a38a87736f3cf6a85d19f1681d9125e2e29417b4d7fbc566b.jpg)
अवतार का रोल कर रहे रवि गोसाईं ने बताया कि राधे और तारा की शादी के दौरान कोई मरने वाला है जब लाश सामने आएगी तो खुशी का माहौल दुख में बदल जाएगा। शादियां हमारे शो में दो हुई हैं मगर तीन बार हो चुकी है, इसलिए कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ है। मेरे पिता जी रमेश की तरह रंगीले मिजाज के थे और तारा का कनेक्शन कहीं न कहीं उनसे रहा है। वह एक मकसद के लिए राधे से शादी कर रही है, आप देखिए होता है क्या आगे आगे।
/mayapuri/media/post_attachments/9207bdaa415fb3f41081d6275d4ae13b73dfb37c1f4939c818b7c5270a65e167.jpg)
बता दें कि शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में अर्जित तनेजा, चाहत पाण्डे, अनुराग शर्मा , वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह, रश्मि गुप्ता सहित कई कलाकार हैं। दंगल टीवी पर नथ ज़ेवर या जंजीर हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/d8076db713d62280b6fa15d50c776d3d0881bf7e9204908990397d086c68deeb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)