Advertisment

विश्व हिंदी दिवस पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने हिंदी भाषा को लेकर की गई प्रशंसा के अपने अनुभव बताए

विश्व हिंदी दिवस पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने हिंदी भाषा को लेकर की गई प्रशंसा के अपने अनुभव बताए
New Update

दुनिया भर में हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिये हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भारत के विभिन्न प्रांतों में तो प्रमुखता से बोली जाती ही है, इसके साथ ही पूरी दुनिया में भी यह भाषा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। विश्व हिंदी दिवस के मौके पर शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, भाबीजी घर पर हैं), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा,हप्पू की उलटन पलटन) और अंबरीश बाॅबी (रमेश प्रसाद मिश्रा, और भई क्या चल रहा है) सहित एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन खास एवं दिलचस्पों पलों के बारे में बताया, जब उनकी मुलाकात हिंदी में अपना हाथ आजमा रहे विदेशियों से हुई थी और उन्होंने उन्हें पूरी तरह से चैंका दिया था।

publive-image

शुभांगी अत्रे ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैंकी अंगूरी भाबी ने कहा, “ऐसा कई बार हुआ है, जब मैं भारत से बाहर गई और लोगों ने मुझे पहचाना और ‘नमस्ते अंगूरी भाबी‘ कहकर मेरा अभिवादन किया। एक फैन के साथ एक ऐसी ही घटना इंडोनेशिया में हुई थी। एक महिला मेरे पास आई और अपने अनूठे लहजे में उसने अंगूरी भाबी का कैचफ्रेज ‘सही पकड़े हैं!‘ बोलने की कोशिश की। वह इतना प्यारा पल था कि मैंने उसे गले से लगा लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे टेलीविजन शो दुनिया भर में देखे जाते हैं और पूरे विश्व में हिंदी को इतना मशहूर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

publive-image

हिमानी शिवपुरी, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “हिंदी एक खूबसूरत भारतीय भाषा है और मुझे बचपन से ही यह पसंद रही है, क्योंकि मेरे पिता डॉ.भट्ट द दून स्कूल में हिंदी और संस्कृत के शिक्षक थे। इस इंडस्ट्री में काम करने और अलग-अलग लहजे और बोलियों में हिंदी बोलने की कोशिश करने से इस भाषा से प्रति मेरा लगाव और भी बढ़ गया। फिलहाल, मेरी कटोरी अम्मा की कनपुरिया हिंदी ने मुझे भारत और विदेशों में लोकप्रिय बना दिया है। मुझे याद है कि एक बार मेरी मुलाकात एक विदेशी नौजवान से हुई थी, जो मेरे पास आया और उसने कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन उसकी बात कोई समझ नहीं पा रहा था। लेकिन उसके थोड़ा और प्रयास करने के बाद, मुझे समझ में आ गया कि वह ‘नींबू निचोड़ देंगे‘ कहने की कोशिश कर रहा था। मैं वाकई में उसके प्रयासों एवं हिंदी कैचफ्रेज के लिये उसके प्यार की सराहना जरूर करना चाहूंगी। हिंदी ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है और हिंदी शोज एवं बाॅलीवुड फिल्मों के डाॅयलाॅग्स लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं।”

publive-image

अंबरीश बॉबी ऊर्फ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?के रमेश प्रसाद मिश्रा ने कहा, “हमारे शो की एक कहानी में, हमारे साथ यूरोपीय बेले डांसर एजिजा खामरेवा ने सैंड्रा की भूमिका निभाई थी। उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अनूठा था, लेकिन हमें सेट पर उन्हें हिंदी सिखाने में काफी मजा भी आया। वह हिंदी सीखने के लिये बहुत उत्साहित थीं और हिंदी के कुछ लोकप्रिय शब्द तो उन्होंने झट से सीख भी लिये, जैसे कि नमस्ते, मसाला, दोस्त, मस्त वगैरह। वह हिंदी में सबका अभिवादन करने लगी थी और उनके फिरंगी लहजे से सभी को बहुत मजा आता था। उसे हिंदी सिखाना हमारे लिये सिर्फ अद्भुत अनुभव ही नहीं था, बल्कि हिंदी में उनकी दिलचस्पी और हमारी भाषा को सीखने के उनके रोमांच को देखकर हमें बहुत खुशी भी हुई।”

देखिये ‘और भई क्या चल रहा है?‘, रात 9:30 बजे,‘हप्पू की उलटन पलटन‘, रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘, रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

आगे पड़े:

विश्व हिंदी दिवसः Koo App ने शुरू किया अनोखा कॉन्टेस्ट, मशहूर गीतकार पीयूष मिश्रा ने की घोषणा

'ससुराल गेंदा फूल सीजन 2' में नज़र आएगी अभिनेत्री शिल्पा गांधी

#World Hindi Day #&TV actors share their experiences of appreciation for Hindi language
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe