/mayapuri/media/post_banners/f89e10292f99aaedd2873b4736f0cc586ba480dc2eb65dff0ed998ba82ff43bc.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इडी मामले के चलते काफी चर्चा में बनी हुई है। वहीं जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी विवादों में घिरी हुई है। सुकेश द्वारा जैकलीन को दिए गए महंगे तोहफे और उनकी प्राइवेट फोटो लीक होने के बाद जैकलीन की मुश्किल काफी बढ़ गई थी। इसी बीच एक बार फिर से ईडी ने एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/f25d2ac276b995151d49d50a44633e490c5733aace72f1419a451a608c6f1e0f.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से ईडी ने एक बार फिर से पूछताछ की है। वही जैकलीन से पूछताछ मे खुलासा हुआ है कि, दोनों रिलेशनशिप में थे और कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को प्रपोज करने के दौरान एक बेशकीमती डायमंड रिंग दी थी। वहीं दोनों रिलेशनशिप में थे जिसके चलते सुकेश उन्हें महंगे तोहफे दिया करते थे।
/mayapuri/media/post_attachments/894401d8e2c831773e2bcb589914835729b63f35eca587ef59f2b63bff174b36.jpg)
केवल जैकलीन फर्नांडिस ही नही सुकेश चंद्रशेखर सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को भी महंगे तोहफे गिफ्ट किया करते थे। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को भी सुकेश चंद्रशेखर अपनी ठगी का शिकार बना चुके है। इसी के साथ बता दें कि, सुकेश ने एक नोट के जरिए ये साफ भी किया था कि था कि, जैकलीन का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।
/mayapuri/media/post_attachments/0607c1a7515f92cb2a51db9e5f717319a3d252e5bab52111e9e784515eaeca2a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)