/mayapuri/media/post_banners/440ad6a0544b40cc0803ea683b658482d99a42f856871970dfb31c4172a2d0cc.jpg)
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) 26 सितंबर को 60 साल के हो गए हैं. 1987 में ‘आग ही आग’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर हिंदी फिल्म इंडल्ट्री में एक फेमस नाम हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक स्टार-स्टडेड पार्टी रखी, जिसमें सनी देओल, विनोद खन्ना, रेखा , आरडी बर्मन और प्रेम चोपड़ा जैसे सेलेब्स आए. सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स ने प्यारे चंकी पांडे को अपने अंदाज में विश किया. इस बीच उनकी खास दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी चंकी को विश किया लेकिन उनके बर्थडे विश ने लोगों को चौंका दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/9c828a8e0aa90c32efccc0c37917f1a7ab9b86c42eb42d4029613daf61a4dd08.jpg)
एकता कपूर चंकी की पत्नी होतीं?
चंकी पांडे (Chunky Pandey) के इस खास दिन पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंकी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उनके साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा: “जब सालों पहले मैं चंकी पांडे को देखकर ब्लश करती थी, अगर उन्होंने रिएक्ट किया होता, तो मैं भी आज बॉलीवुड पत्नियों में से एक होती. जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
/mayapuri/media/post_attachments/607e0906aa31e6ab9f103ba4925cb5770e1b35e2985f13e6d7f6d79eea463a6e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)