Advertisment

एमिर शाह ने एण्डटीवी के ‘एक महानायक डॉ.बी.आर.आम्बेडकर‘ में वैभव देव के रूप में की एंट्री

एमिर शाह ने एण्डटीवी के ‘एक महानायक डॉ.बी.आर.आम्बेडकर‘ में वैभव देव के रूप में की एंट्री
New Update

फिल्मों, टेलीविजन, ओटीटी, काॅमर्शियल्स और थिएटर में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता एमिर शाह जल्दी ही एण्डटीवी के ‘एक महानायक डॉ.बी.आर.आॅम्बेडकर में नजर आयेंगे। वह प्रचंड देव जी (गोविंद खत्री द्वारा अभिनीत), जोकि भीमराव (अथर्व) की जिंदगी में हड़कंप मचाता रहता है, के छोटे भाई वैभव देव का किरदार निभायेंगे। वैभव देव के रूप में एमिर शाह की एंट्री से कहानी में एक नया ड्रामा और ट्विस्ट आयेगा।

वैभव देव के अपने किरदार के बारे में बताते हुये एमिर शाह ने कहा, ‘‘प्रचंड देव जी के चारों भाईयों में वैभव देव सबसे छोटा है। 23 वर्षीय वैभव अमीर तो है ही, साथ ही दिखने में भी अच्छा है। वह अपनी छुट्टियों में लंदन से यहां आया है। प्रचंड देव के विपरीत वैभव देव एक शांत और सौम्य व्यक्तित्व वाला इंसान है। हालांकि उसे अपनी जाति पर नाज है, पर वह बेकार में किसी भी व्यक्ति को या नीची जाति वालों को नीचा दिखाने में विश्वास नहीं रखता है जब तक कि उसे उकसाया नहीं जाए। दूसरे लोगों के लिये उसके मन में भावनायें हैं और वह हर किसी से भावनात्मक स्तर पर जुड़ जाता है। शो में उसकी एंट्री कहानी और भीमराव की जिंदगी में एक नया मोड़ लेकर आयेगी।‘‘

publive-image

शो के साथ जुड़ने पर अपनी खुशी का इज़हार करते हुये एमिर शाह ने कहा, ‘‘एक महानायक डॉ.बी.आर.आम्बेडकर एक बेहद प्रेरणादायक शो है। इसकी कहानी आकर्षक है और इसके किरदारों को बेहद मजबूती के साथ प्रदर्शित किया गया है। जब इस रोल के लिये मुझसे सम्पर्क किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। इस शो को लगातार दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा और मुझे उम्मीद है कि दर्शक शो में इस नये किरदार को पसंद करेंगे और उसे अपनायेंगे।‘‘

एमिर शाह को वैभव देव के रूप में देखिये ‘एक महानायक डॉ.बी.आर.आम्बेडकर में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

#Ek Mahanayak – Dr. B.R. Ambedkar #Emir Shah #Vaibhav Dev
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe