/mayapuri/media/post_banners/e6fce07d528183ecb8f10a7ae22285e5889b346638487aca2b95e4520fa8fcac.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी के बंधन में बंधे है। वहीं फरहान और शिबानी ने बेहद सादगी के साथ शादी की है। हल्दी से मेहंदी तक की रस्मे फरहान के घर पर हुईं है और उनकी शादी खंडाला स्थित फार्म हाउस पर की गई। इसी बीच अब फरहान और शिबानी शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए है।
/mayapuri/media/post_attachments/432f2b5a838154f113e214d5b11f4009fb8d2f26057b78ba1ace981c1ccb50b8.jpeg)
आपको बता दें कि, फरहान और शिबानी अब पहली बार पैपराजी के सामने आए है और दोनों ने साथ में खूब पोज दिए है। इस दौरान फरहान और शिबानी ने ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया हुआ था साथ ही फरहान अख्तर ने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को मिठाइयां भी बांटी है। फरहान और शिबानी के लुक की बात करें तो एक्टर फरहान अख्तर ने सिल्क का कुर्ता और जैकेट पहनी थी जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/f16365ac93d441e946d792dc0603710b067476bc82e398ba4011f26d68f277d7.jpg)
इसी के साथ शिबानी ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर व्हाइट फ्लोरल वर्क किया गया था और इसके साथ शिबानी ने डायमंड की मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी। वहीं फरहान और शिबानी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। वहीं पैपराजी को पोज देते हुए शिबानी ने अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट की है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)