/mayapuri/media/post_banners/72eddec582aaff72652d701c539a04c8d2cc6cc1590f50f058a275bf54cf0246.jpg)
बॉलीवुड में फैशन फेसऑफ आज के वक़्त तो नार्मल बात है. दुनिया वाकई छोटी है क्योंकि हमारे स्टार हमेशा एक दुसरे को कॉपी करते नजर आ ही जाते है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हाई एंड लक्जरी या डिजाइनर कपड़े पहनने का ट्रेंड सेट हो चूका है. जिससे हमारी एक्ट्रेस फैशन में खुद को सबसे ज्यादा शानदार दिखा सकें लेकिन इसके चक्कर में उन्हें फैशन फेस ऑफ का सामना करना पड़ता है या तो फिर उन्हें कॉपी कैट कहा जाता है. हाल ही में यह फैशन फेसऑफ देखा गया श्रद्धा कपूर और मलाईका अरोड़ा के बीच जहाँ दोनों ने सेम ज़िम्मरमैन ऑउटफिट पहना था.
आप भी देखिये श्रद्धा का क्यूट लुक
श्रद्धा ने यह ऑउटफिट अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के दौरान पहना था जहाँ उन्होंने इसे बेहद खूबसूरती से कैरी किया हुआ था. श्रद्धा कपूर इस लुक में बिल्कुल क्यूट सी डॉल जैसी लग रही थी। श्रद्धा ने इसे न्यूड हील्स और कम से कम एक्सेसरीज के साथ कैरी किया साथ में इससे मैच करता हुआ न्यूड मेकअप और खुले बाल उनके इस लुक को चार चाँद लगा रहे थे।
मलाईका ने यह ड्रेस श्रद्धा से पहले संजय कपूर की पार्टी में पहनी थी
वही अगर बात की जाए मलाईका अरोड़ा की तो उन्होंने यह ड्रेस श्रद्धा से पहले संजय कपूर की पार्टी में पहनी थी जहाँ उन्होंने इसे चंकी हील्स के साथ पहना था और लाइट मेकअप के साथ कैरी किया हुआ था लेकिन उन्होंने इस ड्रेस पर अपने बालों के साथ छेड़ छाड़ न करते हुए सिंपल पोनी के साथ इस लुक को पूरा किया. अब मलाईका कोई ड्रेस पहने और हॉट और सेक्सी न लगे ऐसा तो हो नहीं सकता. इस ड्रेस में भी वो अपने हॉट क्लीवेज को शो करती हुई बेहद हॉट एंड सेक्सी नजर आ रही थी. ओवरआल दोनों के लुक्स को देखेने के बाद हम तो यही कहेंगे की श्रद्धा कपूर ने इस बार बाज़ी मारी है. श्रद्धा ने ज़िम्मरमैन ऑउटफिट को मलाईका से काफी अच्छा कैरी किया है. इसलिए हम श्रद्धा को इस लुक के लिए देते है फुल में से फुल मार्क्स. क्यों दोस्तों आपका क्या कहना है!!