Advertisment

&TV के कलाकार गर्मियों में अपनी स्टाइल निखारने के लिए बता रहे हैं फैशन टिप्स और ट्रिक्स!

author-image
By Mayapuri Desk
&TV के कलाकार गर्मियों में अपनी स्टाइल निखारने के लिए बता रहे हैं फैशन टिप्स और ट्रिक्स!
New Update

मौसम बदलने के साथ उसकी स्थितियों के अनुसार नया स्टाइल अपनाने की जरूरत होती है. स्टाइल से समझौता किये बिना गर्मियों का मजा लेने के लिये एण्डटीवी के कलाकार अपने वार्डरोब्स को नयापन दे रहे हैं और गर्मियों के लिये अपने सबसे बढ़िया फैशन स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं. इन कलाकारों में शामिल हैं नेहा जोशी ('दूसरी माँ'की यशोदा), कामना पाठक ('हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश सिंह) और विदिशा श्रीवास्तव ('भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी). 

दूसरी माँ की यशोदा, यानि नेहा जोशी ने कहा, "गर्मी में कपड़े जितने हवादार होते हैं, उतना अच्छा रहता है. मेरे समर वार्डरोब में ब्रीदेबल फैब्रिक्स से बने कपड़े होते हैं, जैसे कि कॉटन और लिनेन, जो मुझे गर्म मौसम में भी ठंडा रखते हैं. कॉटन सूट्स, फ्लोई साड़ियाँ और कुर्तियाँ, क्लासिक लिनेन या कॉटन ट्राउजर्स और काॅम्फी मैक्सी ड्रेसेस मुझे गमिर्यों में स्टाइलिश रखती हैं. चाहे कपड़ा प्लेन, स्ट्रिप्ड, सीक्विन्ड या ओवरसाइज़्ड हो. मैं समर क्लोथिंग के इन विकल्पों को हमेशा अपनी अलमारी में रखती हूँ और स्काव्र्स, दुपट्टा और हल्की-फुल्की ज्वैलरी जैसी एसेसरीज के साथ उन्हें पेयर करके अपने लुक को पूरा करती हूँ. इसके अलावा, जब मैं शॉपिंग के लिये जाती हूँ, तब हमेशा हल्के रंग चुनती हूँ. वे सूरज से आने वाली गर्मी को वापस भेज देते हैं और ठंडा रहने में मेरी मदद करते हैं. वे मेरे हल्के और भूरे बालों के साथ बेहतरीन भी लगते हैं."

'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश सिंह, यानि कामना पाठक ने कहा, "मेरे लिये गर्मियाँ कैजुअल रहने और आराम फरमाने का वक्त होती हैं. मैं दिन में हल्के रंग के कपड़े पसंद करती हूँ, जबकि रात में गहरे. बैगी कॉटन शर्ट्स और ढीली कार्गो जीन्स गर्मियों के लिये मेरे भरोसेमंद कपड़े हैं. मेरे लिये यह अपनी अलमारी से लोफर्स और स्लिपर्स निकालने का वक्त भी होता है. मैं गर्मियों में स्टोल लेकर घर से निकलती हूँ. वे ट्रेंडी होते हैं और सुविधा देते हैं, इसलिये गर्मियों में सबसे अच्छे साथी होते हैं. रंगीन स्टोल आपके आउटफिट का लुक बेहतर बनाता है और सूरज की झुलसाने वाली किरणों से बचाता है. आखिर में, सनग्लासेस जरूरी होते हैं, न सिर्फ स्टाइल के लिये बल्कि आपकी आँखों को बचाने के लिये भी. अच्छे सनग्लासेस खरीदें और अपने कपड़ों के साथ उनकी जोड़ी बनाएं, ताकि आप पूरे स्टाइल के साथ गर्मी को मात देते हुए ट्रेंडी भी दिखें." 

'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, "मैं लाउड पैटन्र्स से बचती हूँ और कुछ साधारण, लेकिन शानदार अपनाती हूँ. आपके वार्डरोब में कॉटन और लिनेन होना चाहिये. सफेद और हल्के रंग इस सीजन की क्लोथिंग के लिये सबसे बढ़िया होते हैं. डियोडरेन्ट्स और परफ्यूम्स का इस्तेमाल भी करें; इस मौसम में वे जरूरी होते हैं. मुझे लगता है कि टी-शर्ट्स और शर्ट्स बहुत साधारण और बोरिंग होते हैं, क्योंकि हम उन्हें साल में कभी भी पहन सकते हैं. इसलिये गर्मियों का वक्त तरह-तरह के रंगों और कुर्तों को खरीदकर अपने वार्डरोब में वैरायटी और रंग भरने के लिये सबसे अच्छा है. मिड-लेंथ से लेकर फ्रॉक-बेस्ड या फ्लोई, लंबे कुर्तों तक, मैं उनकी विपरीत रंगों वाली लेगिंग्स या जीन्स और रंगीन समरटाइम फ्लैट्स के साथ जोड़ियाँ बनाती रहती हूँ."

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर!

#Bhabiji Ghar Par Hai #Happu ki Ultan Paltan #doosri maa #&TV artists
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe