Advertisment

फिल्म प्रेम की सौगंध के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सम्मानित किए गए फिल्म के कलाकार और तकनीशियन

New Update
फिल्म प्रेम की सौगंध के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सम्मानित किए गए फिल्म के कलाकार और तकनीशियन

-माधुरी राय

वाराणसी की पावन धरती पर मुगलसराय स्थित स्प्रिंग होटल में फिल्म डीआरएस गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म 'प्रेम की सौगंध' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर प्रोडक्शन की तरफ से निर्मात्री गीतांजलि ने अपनी टीम का सम्मान ट्रॉफी देकर किया। फिल्म के निर्देशक दिलीप जान को दबंग डायरेक्टर कहकर बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया।  फिल्म की निर्मात्री गीतांजली  ने सभी कलाकारों को 'बेस्ट एक्टर' कहकर सम्मानित किया।फिल्म के खलनायक हीरा यादव, रजनीश पाठक,डी के विश्वकर्मा को बेस्ट ब्रान्ड खलनायक का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। फिल्म यूपी और बिहार के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है इस फिल्म के लेखक संजय सुहाना जी हैं और पी आर ओ अमित आर तिवारी हैं इस फिल्म के मुख्य नायक भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता व गायक सुपर स्टार हीरो प्रमोद प्रेमी यादव जी हैं।

publive-image

फिल्म की हिरोइन मणिभट्टाचार्य व ऐश्वर्या झा है। इस फिल्म के हिरो प्रमोद प्रेमी यादव और मणिभट्टाचार्य की बेहतरीन एक्टिंग करने पर डीआरएस गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन प्रा लि के द्वारा विशेष धनराशि पुरस्कार में देने की योजना थी लेकिन किन्ही कारणों से वे सम्मान समारोह में पहुच नही पाए। दोस्तों आप लोगों को बताते चलें कि भोजपुरी फिल्म 'प्रेम की सौगंध' की कहानी एक्शन- परिवारीक लव स्टोरी व कामेडी ड्रामा है।

publive-image

फिल्म के सह-निर्माता दीपक सिंह दादा जी हैं जिन्होंने इस फिल्म को बनाने को लेकर कठीन परिश्रम किये है। कार्यक्रम के दौरान फिल्म डायरेक्टर दिलीप जान ने कहा- ''मैं डी आर एस गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन प्रा लि के लिए फिल्म बनाने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया हूं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक इस कंपनी को हमेशा के लिए आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा।' फिल्म के एडिटर दीपक जौल ने किया है।

publive-image

फिल्म 'प्रेम की सौगंध' से जुड़ी टीम जिनको इस अवसर पर सम्मानित किया गया, वे हैं- डायरेक्टर दिलीप जान, अभिनेता हीरा यादव, रजनीश पाठक, डी के विश्वकर्मा, खुशबू यादव,अमितरंजन टिंकू, अनूज लाल भोजपुरिया, झुगरु बाबा, गुड्डी रानी, बनारसी बाबा, कोमल झा, शिव चरन, उमा देवी, ड्रेस मैन विवेक पटेल, दिनेश देशी, अखिलेश देशी, स्पोर्ट इन्चार्ज, धर्मेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज यादव विजय कुमार, सोनू विश्वकर्मा, मेकअप, प्रकाश सोनी, कम्पनी टीम सहयोगी,मृत्युन्जय सिंह,लल्लू जी,राजन कुमार,अंश यादव,शीतल प्रसाद, गौतम, अभय प्रताप सिंह आदि। विशेष सहयोगी हैं- दीपक सिंह दादा, डीके विश्वकर्मा, मृत्युंजय सिंह।समारोह में तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति  रही।

Advertisment
Latest Stories