/mayapuri/media/post_banners/246560b3ed65ed042acc2e890c13541af2ec48bf58cf261756e307c058457f36.png)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और अपने अतरंगी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है। इन दिनों वो अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के लिए काफी सुर्खियों में है। वहीं कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो कि काफी पसंद किया गया है। इसी बीच अब फिल्म की रिलीज से पहले ये फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/2c2501f482f0b7eebaa529cd90200f140050b6349b9690429db6e9b418526348.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस और क्रिटिक्स से काफी बेहतरीन रिस्पांस मिला है। लेकिन ट्रेलर में दिखाए गए लिंग-जांच सीन को लेकर यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। वहीं फिल्म के इस सीन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है और फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की गई है।
वहीं इस मामले में वकील प्रकाश पाठक ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा- प्रसव पूर्व लिंग जांच करना ‘कानूनी रूप से अपराध’ एक बहुत बड़ा है, हम ये उम्मीद करते हैं कि ऐसी चीजों को बढ़ावा देने वाले सीन को हटा दिया जाए। वही इस शिकायत पर कोर्ट क्या फैसला लेती है ये तो वक्त ही बताएगा। इसी के साथ रणवीर सिंह के फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)