कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से देश में बढ़ता ही जा रहा है। देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है। वहीं इसका सीधा असर फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कई बड़ी बजट की फिल्में पोस्टपोन कर दी गई है। इसमें फिल्म आर आर आर का नाम भी शामिल है। इसी बीच खबर है कि, फिल्म आर आर आर कानूनी पचड़े में फस गई है।
आपको बता दें कि, एक युवती ने फिल्म ‘आर आर आर’ के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के अंडरराजवरम में दर्ज करवाईस गई है। वहीं युवती ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ इतिहास में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि, अल्लूरी और सीता के बीच रोमांस को गलत दिखाया गया है।
वहीं इसी के साथ फिल्म 'आरआरआर' में अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के तथ्यों को बदलने की बात कही गई है जिसके चलते हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। वहीं फिल्म 'आरआरआर' जानें-मानें निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है। इसी के साथ यह फिल्म भारत के सबसे प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है।
आगे पड़े:
क्रिएटिविटी के चक्कर में जावेद हबीब ने की ये हरकत, वी़डियो जारी कर मांगी मांफी
क्रश्ड का प्रीमियर विशेष रूप से अमेज़न मिनीटीवी पर अमेज़न के शॉपिंग ऐप पर 12 जनवरी से शुरू होगा