बॉलीवुड के जानें-माने एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है। एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी की पहली लहर में प्रवासियों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। जिसे बाद से आज तक सोनू हर जरूरतमंद की सेवा कर रहे है। सोनू सूद इन दिनों मोगा में है और उन्हें लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है कि, उनके खिलाफ मोगा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें कि, सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। जिसके चलते सोनू की गाड़ी पोलिंग बूथ के पास पाए जाने पर पंजाब पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई है। वहीं चुनाव आयोग ने सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था, क्योंकि उन्हें यह शिकायत मिली थी कि, सोनू मतदाताओं को प्रभावित कर रहे है।
इसी के साथ एक्टर सोनू सूद ने इस मामले पर कहा- हमें विपक्षी पार्टी और खासकर अकाली दल के लोगों से विभिन्न बूथों पर धमकी से भरे हुए कॉल्स के बारे में पता चला था, कि कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए निष्पक्ष और बिनी भेदभाव चुनावों की जांच करना और सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।'