/mayapuri/media/post_banners/45478ef5fd4773db4804a4a7e9a90d690a6173520072164f0bc7bdd372d2d87f.png)
बॉलीवुड के बेहद हैंडसम एक्टर मे शुमार जॉन अब्राहम अक्सर चर्चा में छाए रहते है। वहीं अब वो फिल्म अटैक के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। इसी बीच फिल्म अटैक का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। जिसका नाम है ‘इक तू है’। इस गानें में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस की सिज़लिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/c1a3e1799f00602c3474d2dd99cdef35982d28fa4911abdc93d0b78f0c716a37.jpg)
आपको बता दें कि, यह गाना जाने-मानें सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है। वहीं इस गीत में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीस दोनों के प्यारभरे खूबसूरत बंधन को दिखाया गया है। दोनों एक दूसरे के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय करते दिख रहे है। साथ ही जॉन को कमांडो की भूमिका में जैकलीन को फ्लाइट अटेंडेंट की भूमिका में दिखाया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/3dd32e9f92c21df2e90cbc93d2f2c1df7251399bec2f55debc468db85a50251b.jpg)
वहीं गाने के आखिर मे दिखाया गया है कि, हवाई अड्डे पर एक बड़ा हमला होता है और दोनो अलग हो जाते है। इसी के साथ रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही फिल्म मेकर्स ये उम्मीद कर रहे है कि, इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
https://www.youtube.com/watch?app=desktop&v=h1hdxIV-03M
/mayapuri/media/post_attachments/edff885faaae146ac4ef1a289ea057150490e9d6b8ee4fcdc3b838b0c0974349.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)