/mayapuri/media/post_banners/7fe1e24f2e077160cb629df556276a9e2b875c18fa10e22a1005904181341fad.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती है। वहीं वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती है। इसी के साथ इनदिनों वो अपनी फिल्म धाकड़ के चलते काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच फिल्म धाकड़ का गाना ‘शी इज ऑन फायर’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कंगना रनौत का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/198539a9d4d53d7d1e30ff926b2ddd80c1e571fbfc6a6517953210b6dd12e8f0.jpg)
आपको बता दें कि, कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का पहला गाना ‘शी इज ऑन फायर’ रिलीज हो गया है। वहीं इस गाने में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और बादशाह नजर आ रहे हैंl एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी खूबसूरत लग रही है और वो एजेंट अग्नि के अवतार में नजर आ रही हैंl इस गाने में एक्ट्रेस के हॉट मूव्स काफी कमाल के है साथ ही अर्जुन रामपाल भी डांस स्टेप करते नजर आ रहे है।
वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- अपनी इच्छा के सभी एक्सटिंगिशर लाएं, ये आग ऐसे ही फैलती रहेगी, सॉन्ग ‘शी इज ऑन फायर’ रिलीज हो गया है। इसी के साथ इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही लोग कमेंट सेक्शन मे इसकी तारीफ भी कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/0520e490cca3c21bc820d5815d0e00555674b2bb6699984e0d90601a0b0ad384.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)