Advertisment

विदेशी-सिनेमा की धरती से जोरदार छनछन कर आती गपशप

New Update
विदेशी-सिनेमा की धरती से जोरदार छनछन कर आती गपशप

-शरद राय

विदेशी मॉडल की नव वर्ष बधाई-

''365 दिनों का भरपूर सेक्स मिले'

publive-image

दुनिया रंग विरंगी है। हॉलीवुड की मॉडल, 32 वर्षीय ब्रिटनी वार्ड ने अपने चाहनेवालों को नए साल की बधाई में कहा है-'आप सभी को 365 दिनों का भरपूर सेक्स मुबारक हो !' हमारे देश मे इस बधाई पर बवाल हो जाता। मगर वहां इस बधाई को लोग एन्जॉय कर रहे हैं। बतादें कि ब्रिटनी वार्ड ने कुछ साल पहले एक पुरुष पत्रिका के कवर पेज के लिए नग्न मॉडलिंग करके खुदको सुर्खियों में लाया था। तब उस पत्रिका ने इस मॉडल को 'मिस जनवरी 2015' नाम दिया था।वह कहती हैं- नए वर्ष में शुरुवात लेना जैसे 'रिफ्रेश' बटन को दबाना है। वह 'ट्विलाइट सागा' स्टार केलान लुटज़ को प्रेम करने को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।

चोरी हो गया था बेनअफलेक का 'गुप्तांग'

publive-image

हंसिये मत! सिर्फ बॉलीवुड में ही खबरें नहीं बनती, हॉलीवुड यहां से बहुत आगे है। अब देखिए, वहां की एक फिल्म 'गॉन गर्ल' का  नहाने का एक दृश्य गायब हो गया था तो वहां के गपशप बाजार में सर्वत्र यही चर्चा थी कि...। स्टैंडअप कॉमेडी कलाकार अपने शोज में बता रहे थे कि बेन का 'सामान' चोरी हो गया है। दरअसल फिल्म के नायक बेन एक सीक्वेंस में नहा रहे हैं जब उनका गुप्तांग दिख जाता है। यही दृश्य इंटरनेट पर चोरी करके वायरल हो गया। बॉलीवुड में शोज के दौरान किसी एक्ट्रेस के कपड़े खुल जाने या सरक जाने तक कि बात तो सुना है पर वहां...!

एंजेलिना जोली इन मेकिंग...      

publive-image

हॉलीवुड की मशहूर तारिका एंजेलिना जोली की कम्पटीटर तारिकाओं के लिए यह एक खराब खबर थी। एक विदेशी मार्केटिंग कम्पनी ने विज्ञापन छपवाया था कि जोली के जैसी दिखने वाली लड़कियों का 'अंड डोनर' व्यापार होगा। हमारे पाठक इस बात को आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'विक्की डोनर' की कथा की तर्ज पर समझ सकते हैं। यानी- जो लड़की जोली के जैसी (डुप्लीकेट) दिखती हो, वह अपना 'अंड' अच्छे दाम में कम्पनी को बेंच सकती है। कम्पनी इसे उनलोगों को  बेचेगी जो बहुत महंगा दाम देकर एंजेलिना जैसी खूबसूरत सरोगेसी बच्चा पाने की चाहत पालते हैं।मतलब यहकि अभी तो एक ही एंजेलिना अपनी तमाम  प्रतियोगियों पर भारी पड़ती थी और तब क्या होगा जब तमाम लुक अ लाइक मैदान में एंजेलिना की शक्ल लिए खड़ी होंगी।

सचमुच दुनिया रंग बिरंगी है!

आगे पड़े:

जन्मदिन स्पेशल: एक शाम में दीपिका पादुकोण 'डार्लिंग' से देशद्रोही कैसे बनगयी?

Advertisment
Latest Stories