मृणाल ठाकुर से लेकर रिद्धि डोगरा तक, टीवी सेलिब्रिटीज़ ने सृति झा और अर्जित तनेजा के नए शो के टीज़र पर की तारीफों की बारिश

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मृणाल ठाकुर से लेकर रिद्धि डोगरा तक, टीवी सेलिब्रिटीज़ ने सृति झा और अर्जित तनेजा के नए शो के टीज़र पर की तारीफों की बारिश

ज़ी टीवी जल्द ही अपने दर्शकों के लिए एक नामुमकिन-सी लगने वाली प्रेम कहानी लेकर आ रहा है, जिसका नाम है 'कैसे मुझे तुम मिल गए'. यह कहानी अमृता और विराट का सफर दिखाती है, जिसमें अमृता का रोल टैलेंटेड एक्ट्रेस सृति झा निभा रही हैं और विराट के किरदार में आकर्षक अर्जित तनेजा नजर आएंगे. जहां अमृता सपनों से भरी एक रोमांटिक मराठी मुलगी है, वहीं विराट एक आकर्षक पंजाबी मुंडा है जो शादी करने से कतराता है, क्योंकि उसका मानना है कि सभी लड़कियां लालची होती हैं.

हाल ही में रिलीज़ हुए इस शो के टीज़र्स की काफी चर्चा हो रही है, जिसने इस शो के प्रीमियर को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी और उत्सुकता बढ़ा दी है. शो के टीज़र्स में बड़ी सफाई से जिंदगी को लेकर अमृता और विराट के अलग-अलग नजरियों का टकराव दिखाया गया है. जहां विराट को रिश्तों और शादी की विश्वसनीयता पर शक है, वहीं दूसरी ओर अमृता शिद्दत से यह मानती है कि प्रेम और विश्वास ही रिश्तों की नींव है. अर्जित का किरदार जिंदगी के हर पहलू में गारंटी चाहता है, जबकि सृति का किरदार एक आशावादी रुख अपनाता है और उसका मानना है कि विश्वास और कोशिश से ही कोई साथ आगे बढ़ता है.

इस शो के टीज़र्स ने ना सिर्फ फैंस और दर्शकों को उत्साहित किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भारी चर्चा छेड़ दी है. बहुत-से एक्टर्स और सेलिब्रिटीज़ ने सृति झा और अर्जित तनेजा के आगामी शो के लिए अपना सपोर्ट और उत्साह ज़ाहिर किया है. मृणाल ठाकुर, मानवी गगरू, करण वाही, सुरभि ज्योति, श्रद्धा आर्य, जय भानुशाली, धीरज धूपर, कृष्णा कौल, रोहित सुचंती, शीज़ान खान, रिद्धि डोगरा समेत बहुत-से कलाकारों ने इस शो को लेकर अपना उत्साह जताया है और कलाकारों को शुभकामनाएं दी हैं. जहां मृणाल ठाकुर ने इन दोनों कलाकारों को पर्दे पर साथ देखने पर खुशी जताई है, वहीं रिद्धि डोगरा ने इस जोड़ी को मुबारकबाद दी है और दोनों की मस्ती को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की है. इसी तरह श्रद्धा आर्य ने इस शो को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहा है कि सृति झा को एक बार फिर परफॉर्म करते देखना अपने आप में एक ट्रीट होगी.

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा, "एक ही शो में मेरे दो सबसे फेवरेट लोग! बधाई हो सृति और अर्जित. बहुत बढ़िया लग रहे हो."

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कहा, "बधाई हो गाएज़!!! मैं तो बस कल्पना ही कर सकती हूं कि आप दोनों मिलकर कितनी मस्ती करेंगे. बहुत बढ़िया!!! आप दोनों को बहुत-बहुत प्यार और ज़ी टीवी की पूरी टीम को भी ढेर सारा प्यार."

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने कहा, "मेरे सभी फेवरेट्स एक ही शो में (कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे). यकीन मानिए मेरा प्यार और शुभकामनाएं इन सभी के साथ है!!! सृति झा, आपको परफॉर्म करते देखना हमेशा एक ट्रीट होता है. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं."  

मुक्ता धोंड के निर्माण में बना सृति और अर्जित अभिनीत 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में कई पहलू और कहानी में कई दिलचस्प मोड़ हैं. दोनों प्रमुख किरदारों के बीच विचारों का टकराव एक दिलचस्प कहानी के लिए जमीन तैयार करता है. ऐसे में यह सवाल उठता है - "एक को नहीं है शादी के बंधन पर भरोसा, तो दूजे को है रिश्तों पर अटूट विश्वास, क्या तकदीर जोड़ेगी इन्हें एक साथ?" यह सवाल सोचने पर मजबूर तो करता ही है, साथ ही एक ऐसे गहरे और दिलचस्प सफर की बानगी पेश करता है, जो दर्शकों का इंतजार कर रहा है.

तो आप भी इस नामुमकिन प्रेम कहानी के साथ जुड़ जाइए जो दर्शकों का मनोरंजन करने और उनके दिलों में उतरने का वादा करती है. कैसे मुझे तुम मिल गए, जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर!

?si=wUyrDwcim2qHXCPl

Latest Stories