Advertisment

किसान आंदोलन से रंगमंच पर और फिर बॉलीवुड की फिल्मों तक की जुगाड़ से मिली शुरुवात, रही बड़ी रोचक राज नागर के लिए!

New Update
किसान आंदोलन से रंगमंच पर और फिर बॉलीवुड की फिल्मों तक की जुगाड़ से मिली शुरुवात, रही बड़ी रोचक राज नागर के लिए!

-माधुरी राय

किसान आन्दोलन के दरम्यान एक मंच नाटिका में किसानों को प्रभावित कर भावविभोर करनेवाले राज नागर इनदिनों दिल्ली रंगमंच जगत में एक चर्चित नाम बन गए हैं। उनके इस लघु नाटिका के बाद लोगों की नज़र उनपर पड़ी।लेकिन, एक ओर जहाँ बधाइयाँ मिलीं, दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा आलोचना के भी शिकार हुए।हालांकि वह नाटक में पहले से काम करते हैंऔर दिल्ली डीडी के कुछ धारावाहिकों में भी काम किए हैं लेकिन बात बन गई किसान आंदोलन के नुक्कड़ नाटक से, जहां से उनको बॉलीवुड तक जाने का जुगाड़ बन गया। उनको एक फीचर फिल्म का ऑफर मिल गया। राज को मिल गया मुंबई जाने का पासपोर्ट। राज नागर को जो मनोरंजक फिल्म मिली है उसका शीर्षक है- 'मुंबई टू आगरा'। इस फिल्म में राज एक निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं।  राज इस फिल्म को लेकर काफी आशान्वित हैं। 'मुंबई टू आगरा' के निर्देशक अमिताभ कुमार और निर्माता सुजैल खान हैं। मुंबई आने पर राज ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया। भेंटवार्ता में राज ने इसे बॉलीवुड में दाखिल होने के लिए दस्तक देनेवाली फिल्म कहा। इस अवसर पर टीवी सीरियल्स व म्यूजिक अलबम करनेवाली नवोदित अभिनेत्री  सोनल  निश्चल, 'तीतर फंदा' फेम निर्देशक कैलास डांगी और शिवकुमार राजपूत भी उपस्थित थे।

Advertisment

publive-image

Advertisment
Latest Stories