/mayapuri/media/post_banners/b91b452a16ce0b54f3c740b6cbf679902971cf8df93ab6ae78eb3ad384023988.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन को अगर चार्मिंग एक्टर कहा जाए तो गलत नही होगा। कार्तिक आर्यन की फैन फोलोइंग काफी लंबी चौड़ी है, साथ ही लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहती है। सोशल मीडिया पर भी कार्तिक काफी एक्टिव देखे जाते है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां कार्तिक के पीछे गुलाब लेकर भाग रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/8a4d68d7c678a2245ee7d9686219a984f5f2f9d60e390e770d6215facdb0169c.png)
आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे है और हाथों में गुलाब पकड़े 2 फैंस उनके पीछे-पीछे तेजी से चल रही है। वहीं जब कार्तिक आर्यन पीछे मुड़कर देखते है तो काफी हैरान रह जाते है और दोनों लड़कियों से गुलाब ले लेते है।
वहीं वीडियो तेजी से वायरल होने लगी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। इसी के साथ वीडियो में आप देख सकते है कि लड़कियां कार्तिक को गुलाब देकर कहती है- 'ये गुलाब आपके लिए है, थैंक्यू, आप सच में बहुत प्यारे हैं।' वही दूसरी लड़की कार्तिक आर्यन को बताती है कि आज उनका बर्थडे है। इसी के साथ इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/a3e2843a1ba29fe292d04fc6d3e4482df8bc88cf4362ea15b71f7d91d6b7865b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/24c50b91d10bdee59f2fa02f5f4405f63d58c259e9a7abf9b750c18fd28b8c1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6d0d156cdaf9974bc3aff69526f66c1228116abcc23f7d2d33910959a195ea90.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)