/mayapuri/media/post_banners/a7b552204dcc6766f5ad4699dcd0ff4f0ba6cdf74c7286bd070d9d1af45f05d3.jpg)
गत सप्ताह हिन्दी शार्ट फिल्म 'वृक्षा' का भव्य पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच किया गया. इसका निर्माण मेवाल फिल्मस और ए.के. मिडिया आर्ट के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म में वृक्षों के लिए एक माँ का अपने बच्चे का बलिदान दिखाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल हैं. फिल्म समाज को पर्यावरण बचाओ का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है. फिल्म के लेखक असलम कायमखानी ने बताया कि 'वृक्षों पर आधारित ये फिल्म समाज को सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म का निर्माण तपतेश कुमार मेवाल ओर सुहालिया ने किया है कैमरा एवं एडीटर प्रदीप म. उम्मट है.
/mayapuri/media/post_attachments/8bcffe1bda61ce159f2746ea21a918af80c66f189c09b481e97ccfe4bf74545a.jpg)
फिल्म की मुख्य भुमिका में दिनेश सिंह कुशवाहा, अस्मिता उर्फ़ ललिता, अरुण वशिष्ठ योगी , अतुल प्रताप, हनीष्का शर्मा, शमीम बानो, अनिल भागवत, सोनु धाप,श्याम सिंह, अजय नागर, रिंकू नागर, विमल मीणा, कृपा प्रसाद और बाल कलाकार सुफीश(निंबी कलां) हैं. यह फिल्म देश विदेश की सभी ओटीटी प्लेफॉर्म, सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर रिलीज़ की जायेगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)