‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाई By Mayapuri Desk 07 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर काॅमेडी सबसे कठिन जोनर्स में से एक है और बहुत कम लोग ही मजेदार और काॅमेडी में माहिर होते हैं जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो पाते हैं। साल दर साल दर्शकों को लोटपोट करना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। एण्डटीवी का ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ घरेलू हास्यप्रद घटनाओं का एक बेमिसाल शो है, जिसमें दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी ‘‘दबंग दुल्हन’’ राजेेश (कामना पाठक) और ज़िद्दी माँ कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की गुदगुदाने वाली बातें हैं। इस शो ने 3 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज हप्पू की हास्यास्पद गलतियों, राजेश के अटपटे जवाबों और अम्मा के बुलंद अंदाज़ ने टीवी प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस उपलब्धि का जशन मनाने के लिये पूरी टीम ने सेट पर एक केक भी काटा। एडिट प्प् प्रोडक्शंस के संजय कोहली जोकि इस शो के निर्माता हैं, ने कहा, ‘‘यह शो हमारे लिये एक बच्चे की तरह है और इसे बढ़ते हुए और इतना सफल होते देखकर मुझे काफी गर्व और संतुष्टि मिल रही है। किसी के भी मूड को तुरंत हल्का कर सकने वाले एक शो को बनाने का आइडिया ‘हप्पू की उलटन पलटन’ से साकार हुआ है। आज हम इसके तीन साल पूरे होने का जशन मना रहे हैं और हम साल दर साल काॅमेडी का आनंद फैलाने और हंसी की खुराक देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आज के दिन मैं एण्डटीवी और अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिये कड़ी मेहनत की है।’’ तीन साल पूरे होने की उपलब्धि पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए, दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मेरे लिये निजी तौर पर ‘हप्पू की उलटन पलटन’ जिन्दगी को बदलने वाला अनुभव है। यह शो इस इंडस्ट्री में मेरी सफल यात्रा का जीवंत उदाहरण है। मुझे गर्व होता है, जब पूरे देश में प्रशंसक मुझे योगेश की जगह हप्पू कहकर पुकारते हैं। इससे मेरे किरदार का अपने दर्शकों से मजबूत जुड़ाव का पता भी चलता है और लगता है कि टीम ने इस शो को बनाने में कितनी मेहनत की है। 3 साल पूरे होने पर हम सभी बहुत खुश हैं, फिर भी मैं कहूंगा कि ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’।’’ अभिनेत्री कामना पाठक द्वारा अभिनित दबंग दुल्हनिया राजेश ने कहा, ‘‘शुरूआत से ही मुझे पक्का यकीन था कि यह शो कई मानदंड बनाएगा। अपनी आशाओं को सच होते देखने का अनुभव बेजोड़ है। राजेश मुझे बहुत प्यारी लगती है, क्योंकि उसने मुझे इंडस्ट्री में एक खास पहचान दी है। मुझे राजेश की भूमिका निभाने में वाकई मजा आता है और उस दौरान मैं काफी मस्ती करती हूँ। दर्शकों के मूड को हल्का करने वाली काॅमेडी और ड्रामा का यह मेल काफी खुशी देने वाला है। मैं दर्शकों की शाुक्रगुजार हूँ कि उन्हें यह शो देखकर उतना ही मजा आता है जितना हमें इसे बनाने में आता है।’’ कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही अनुभवी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी तो अपना रोमांच रोक ही नहीं पाईं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगभग चार दशकों से इस इंडस्ट्री में हूँ और मैंने कई किरदार निभाये हैं, लेकिन कटोरी अम्मा का रोल हमेशा सबसे यादगार रहेगा। यह तीन साल किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहे हैं, क्योंकि हमने बतौर एक टीम, वैशिवक महामारी का सामना किया और एक लक्ष्य के साथ मजबूती से वापसी की कि हमें अपने दर्शकों को हंसाना है। टीमवर्क, रचनात्मकता, हंसी और पागलपंती के तीन साल पूरे होने पर सभी को बधाईयां।’’ अपना पसंदीदा शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ देखते रहिये, हर सोमवार से श शुक्रवार रात 10ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर! #Happu ki Ultan Paltan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article