हैप्पी बर्थडे: राम चरण के जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

New Update
हैप्पी बर्थडे: राम चरण के जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

राम चरण तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी और सुरेखा के बेटे है इनका जन्म 27 मार्च 1985 चेन्नई में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूलिंग पद्म सेशाद्री बल भवन स्कूल, चेन्नई से की है। राम चरण की दो बहन है।अल्लू राम लिंगया के पोते है, और नागेन्द्र बाबु, पवन कल्याण, और अल्लू अरविंद का भतीजा है। एवं अल्लू अर्जुन, वरुण तेज और सही धर्म तेज के चचेरे भाई है राम चरण ने मंदिर पेड फार्म हॉउस में 14 जून 2012 को उपासना कामिनेनी से शादी की जो की रेड्डी अपोलो अस्पताल के कार्यकारी अध्यक्ष की पोती है और,एडिटर ऑफ़ बी सकारात्मक पत्रिका के मुख्य , हैदराबाद की संपादक और अपोलो  चैरिटी की वाईस-चेयरमैन हैं।

publive-image

राम चरण का फ़िल्मी करियर 2007 में फिल्म चिरुथा से की इस फिल्म के निर्देशक पूरी जगन्नाध थे ।जो की सुपरहिट रही और इस फिल्म के लिए  कई अवार्ड्स जीते ।उसके बाद इन्होंने 2013 में बॉलीवुड मूवी ज़ंजीर से बॉलीवुड में डेब्यूट किया जिसमे प्रियंका चोपड़ा भी इनके साथ थी। लेकिन ये फिल्म कुछ खास न केर पाई और इन्हें फिर से साउथ का रुख करना पड़ा इनकी अब तक की कुछ खास फिल्मे हैं :- (2007 ) चिरुथा,(2009 ) मगधीरा , ( 2010 ) ऑरेंज, (2012 )राचा,(2013) नायक (2013 ) ज़ंजीर और तूफान,(2014 ) येवाडू और गोविन्दुदु अन्दारिवदेले, (2015 )ब्रूस ली (2016  )ध्रुव , (2017) खैदी नंबर.150 आदि

publive-image

वहीं इस साल 2022 में 25 मार्च के दिन एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आर आर आर रिलीज हुई है। जिसमें रामचरण मुख्य भूमिका में नजर आए है।

एक्टर रामचरण के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

-    साउथ सुपरस्टार राम चरण के चाहने वाले न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी हैं। राम चरण सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। उनके पिता साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है लेकिन फिर भी राम चरण अपनी एक खास पहचान रखते हैं। वहीं राम चरण टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं।

publive-image

-    वहीं सुपरस्टार रामचरण का घर साउथ के सभी सिलेब्रिटी में से सबसे महंगे घरों में से एक है, साथ ही रामचरण रियल लाइफ में भी एक राजकुमार की जिंदगी जीते हैं। सुपरस्टार राम चरण के पास हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक शानदार विला है। इस बंगले की कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है, जो कि एक्टर ने साल 2019 में खरीदा था।

publive-image

-    रामचरण एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम कोनिदेला प्रोडक्शन कंपनी है। इसके अलावा रामचरण हैदराबाद की एक एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं, जिसका नाम ट्रू जेट है। वहीं रामचरण ने अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की है।

publive-image

-    वहीं सुपरस्टार के पास पहले से ही एक 100 करोड़ रुपए की कीमत का बंगला है एक फिल्म के लिए लगभग 1215 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वो पर्सनल इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं।