/mayapuri/media/post_banners/68b1ea41ee7292a36de6f58db7fb886a84248970e120c8ddedce97b2daaf864c.jpg)
साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज संधू चर्चा का विषय बनी रहती है। वहीं बीते दिनों उन्हें उनके बढ़े वजन के चलते उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा था। ट्रोलर्स उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करने लगे थे। इसी बीच अब हरनाज संधू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसने सभी ट्रोलर्स की बोलती बंद करदी है।
/mayapuri/media/post_attachments/6309b9b8447ac0e7f4577160807989c413527e5b42398b1859a851a95289c56a.png)
आपको बता दें कि, हरनाज संधू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो लाल रंग के आउटफिट में नजर आ रही है। इस वीडियो में हरनाज संधू लाल रंग के हाई थाई स्लिट गाउन में काफी हॉट नजर आ रही है, साथ ही वो दिलकश अदाओं में पोज दे रही है। हरनाज की ये इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उनका दीवाना हो रहा है।
वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है। साथ ही लोग उनके स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे है। इसी के साथ बता दें कि, हरनाज संधू का वेट थोड़ा गेन हो गया था जिसके चलते लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे। वहीं अब मिस यूनिवर्स की ये वीडियो सामने आने के बाद ट्रोलर्स को एक करारा जवाब मिला है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)