इस हफ्ते &TV पर देखिये धमाकेदार ड्रामा By Mayapuri Desk 23 Feb 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर इस हफ्ते एण्डटीवी के सभी शोज की कहानियों में अपराध मुख्य केन्द्र में होगा, जिसमें कुछ लोगों का अपहरण होगा, जबकि कुछ लोग जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे। एण्डटीवी के ‘बाल शिव ‘ में आगामी सती दहन की कहानी के बारे में महादेव की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, ‘‘सती अपने पिता प्रजापति दक्ष (तेज सप्रू) की इच्छा के विरूद्ध महादेव (सिद्वार्थ अरोड़ा) से विवाह करती है और इसलिये प्रजापति दक्ष, अपनी सबसे लाड़ली बेटी होने के बावजूद भी सती और शिव को यज्ञ में आमंत्रित नहीं करते हैं। सती भी अपने पिता से बहुत प्यार करती है और इसलिये सामाजिक रीतियों और यज्ञ में शामिल नहीं होने के अपने पति के परामर्श को नजरअंदाज करते हुये समारोह में भाग लेने के लिये अकेले ही मायके चली जाती है। वहां जाने पर उसके पिता शिव से शादी करने पर सती का बहुत अपमान करते हैं। सती महादेव और अपना अपमान सहन नहीं कर पाती है और यज्ञ के अग्निकुंड में कूदकर आत्मदाह कर लेती है। सती के आत्मदाह कर लेने से महादेव अत्यंत क्रोधित हो जाते हैं। क्या महादेव का प्रचंड क्रोध विनाश का कारण बनेगा?’’ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की कहानी के बारे में राम प्रसाद मिश्रा (अंबरीष बाॅबी) ने कहा, ‘‘पूरा मोहल्ला एक चोर के बारे में बात कर रहा है, जिसने 500 करोड़ रूपये का एक हीरा चुराया है! हीरा नाम का चोर इस चोरी किए हीरे को हवेली में छुपा देता है। लेकिन वह हवेली में नहीं जा सकता है पर उसे अपने द्वारा चुराया हुआ हीरा वापस चाहिए। इसके लिए वह नौकरी ढूंढ रहे एक गरीब आदमी का भेष धारण करता है। मिश्रा उसे अपने नौकर के रूप में रख लेता है। जल्दी ही मिश्रा यह दिखाकर मिर्ज़ा (पवन सिंह) को चिढ़ाता है कि वह एक नौकर रख सकता है और मिर्ज़ा नहीं। ईष्र्या से भरा मिर्ज़ा (पवन सिंह) हीरा को अपनी ओर करने की कोशिश करता है। इस सबके बीच हीरा को छुपाया हुआ हीरा मिल जाता है और वह भागने का प्रयास करता है। क्या मिश्रा और मिर्ज़ा को हीरा का सच पता चलेगा और वे उसे गिरफ्तार करवाएंगे?’’ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बिमलेष (सपना सिकरवार) ने कहा, ‘‘परिवार में हर कोई बिमलेष ा की डांसिंग और एक्टिंग से प्रभावित है, इसलिये सभी उसे फिल्म स्टार बनने के लिये प्रेरित करते हैं। इस बीच ऋतिक (आर्यन प्रजापति) और रणबीर (सौम्य आज़ाद) को भी लगता है कि वे स्टार बन सकते हैं। राम भोपाल वर्मा नाम का एक आदमी उनकी बात सुन लेता है और दावा करता है कि वह एक कास्टिंग डायरेक्टर है। दोनों लड़कों को प्रभावित करने और उनका भरोसा जीतने के लिये वह उन्हें शहर के लोगों को लूटने के लिये कहता है, ताकि वे फिल्मों के लिये प्रशिक्षण पा सकें। लेकिन राम भोपाल वर्मा उस समय हद पार कर देता है, जब वह ऋतिक और रणबीर से हप्पू (योगेष त्रिपाठी) को काॅल करने और नाटक करने के लिये कहता है कि उनका अपहरण हो गया है। क्या ये लड़के इस धोखेबाज कास्टिंग डायरेक्टर का असली उद्देश्य समझ पाएंगे? या वे उसके झूठे वादों के शिकार बन जाएंगे और जेल में पहुँच जाएंगे?’’ एण्डटीवी के ‘भाबी जी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बात करते हुये विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) ने कहा, ‘‘अंगूरी भाबी को पता चलता है कि उसकी जान जोखिम में है। उसे बचाने के लिये अम्मा (सोमा राठौड़) सलाह देती हैं कि वो अपने सम्मानित पड़ोसियों में से किसी एक पर अपराध का आरोप लगाए और उसे कम से कम सात दिनों के लिये जेल भिजवाए। टीका (वैभव माथुर) के साथ मिलकर अंगूरी एक योजना बनाती है और उसे भिखारी के भेष में आकर मरने का नाटक करने के लिये कहती है, जिससे विभूति को गिरफ्तार कर लिया जाता है। इस बीच अनीता अपने पति के न आने से चिंतित है, क्योंकि वह एक निवेशक मैक‘मेलन के लिये डिनर का इंतजाम कर रही है और चाहती है कि इस दौरान विभूति भी उसके साथ रहे। विभूति कैसे साबित करेंगे कि वह अपराधी नहीं है और जेल से कैसे बाहर आएंगे?’’ देखिये ‘बाल शिव’ रात 8 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार केवल एण्डटीवी पर! #&tv #High Voltage Drama हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article