Advertisment

‘‘श्री कान्हा फाउंडेशन’’ के तत्वाधान में इटारसी में अनूप जलोटा और अनीता खंडेलवाल की ऐतिहासिक म्यूजिकल नाइट संपन्न

New Update
‘‘श्री कान्हा फाउंडेशन’’ के तत्वाधान में इटारसी में अनूप जलोटा और अनीता खंडेलवाल की ऐतिहासिक म्यूजिकल नाइट संपन्न

 - शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

मध्यप्रदेष के इटारसी शहर के ए‘क्सप्रेस इलेवन मुक्ताकाश’ मंच पर हाल ही में पद्म श्री अनूप जलोटा एवं श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष  अनीता खंडेलवाल की भजन संध्या संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवम डॉमेस्टिक जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन नितिन खंडेलवाल, भजन सम्राट अनूप जलोटा,‘श्री कान्हा फाउंडेशन’ की अध्यक्षा अनीता खंडेलवाल, खंडेलवाल ज्वेलर्स के मालिक सुनील खंडेलवाल, तैराकी संग के अध्यक्ष पियूष शर्मा साथ ही महंत दीपेंद्र दास शर्मा जिला अध्यक्ष यूनिक वालीबॉल फेडरेशन नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ ने दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग एवं सोल सिंगर 2020 के विजेताओं को ‘श्री कान्हा फाउंडेशन’ ने शॉल, स्मृति चिन्ह एवं राशि भेंट कर उनका सम्मान किया, इस भजन संध्या को सुनने के लिए होशंगाबाद, बेतूल, हरदा, इटारसी,भोपाल से श्रोता आए थे। अनूप जलोटा ने हर भजन पर वाहवाही लूटी।

publive-image

कोरोना गाइड लाइन के पालन के कारण निश्चित संख्या में श्रोताओं को आमंत्रित किया गया था। भजन संध्या में इटारसी शहर के 3 दर्जन से अधिक चिकित्सक मौजूद थे  इसके अलावा व्यापारी पत्रकार संगीत प्रेमी राजनेता एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। अनूप जलोटा ने भजन प्रेमियों को भरोसा दिलाया की आप जब बुलाएंगे तब हम आएंगे। अनूप जलोटा के साथ अनीता खंडेलवाल की जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिया। इंदौर के टोनी एवं अनिता खंडेलवाल की बिटिया अपूर्वा खंडेलवाल ने मंच संचालन का दायित्व बखूबी निभाया। सुनील खंडेलवाल एवं कुशल खंडेलवाल ने प्रत्येक आमंत्रित को सम्मान देकर स्थान दिलाया। वही कुशल खंडेलवाल के मित्रों ने भी पूर्ण सहयोग किया। ‘‘श्री कान्हा फाउंडेशन’’ की अध्यक्ष और मशहूर गायक अनीता खंडेलवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वह अनूप जलोटा संग कई अलबमों के लिए गा चुकी हैं। सभी धार्मिक चैनलों पर उनके भजन प्रसारित हो चुके हैं। वह बहुत जल्द एक बड़ा संगीत अलबम लाने जा रही

Advertisment
Latest Stories