/mayapuri/media/post_banners/64c138cf8d70f2c42cbc6c991302d0002254a6743a19b289103047b3b8eeaf44.jpg)
हाल ही में ये खुलासा किया गया था कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'यशोमती मैया के नंदलाला' में नेहा सरगम यशोदा का रोल निभाती नजर आएंगी। अब उनके साथ हितांशु जिंसी भी इस शो में शामिल हो गए हैं, जो भगवान विष्णु का रोल निभाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/1cb6418f56778cdeaf677b7d3c247817308af1e234b89175c8c75aff93dca667.jpg)
हितांशु बताते हैं, 'मैं एक धार्मिक इंसान हूं और भगवान विष्णु का परमभक्त हूं। मैं इस मौके को नियति का खेल मानता हूं क्योंकि जैसे ही मैंने अपनी प्रार्थना पूरी की थी, मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लिए निर्माताओं का कॉल आया था! मुझे लगता है कि यह एक दैवीय हस्तक्षेप था। भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं और वे इस जगत के पालनहारी और रक्षक हैं। मैं इस ब्रह्मांड का पूरे हृदय से आभारी हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं इस रोल के साथ पूरा न्याय करने की भरपूर कोशिश करूंगा।'
/mayapuri/media/post_attachments/2995a9cad28396ae8df287bd58dfca379fe58a4e28164b94196899a778af83ed.jpg)
यशोमती मैया के नंदलाला में एक अनकही कथा देखने के लिए बने रहिए सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)