सिनी शेट्टी का आगे क्या इरादा है, पढ़िए इंटरव्यू!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
 सिनी शेट्टी का आगे क्या इरादा है, पढ़िए इंटरव्यू!

तरफ सबसे पहले देखा, वे स्टेज के साइड में , थोड़ा बायीं ओर खड़े थे, मेरा नाम घोषित होते ही उनकी आँखों में, उनके चेहरे पर जो खुशी मुझे दिखाई दी, तो बस मुझे लगा कि मेरी सारी मेहनत सफल हो गई, मुझे मेरे पैरेंट्स को गौरवान्वित देखना था, इससे बढ़कर मेरे लिए कोई और खुशी की बात नहीं थी।

क्या आप नर्वस थी?

नर्वस तो नहीं थी क्योंकि मैंने अपनी तरफ से जितना हो सके मेहनत की थी, मेरे मन में बस एक यही एक भावना थी कि जो शुरू किया है उसे पूरी करना है। मेरी सारी हार्डशिप का सिला मुझे मिले। इस दिशा में मैंने जो जर्नी शुरू की वो डेस्टिनेशन तक पहुंचे, बस मेरे मन में यही गोल था। चाहे जितनी भी मेहनत लगे, राहें जितनी भी कठिन हो पर एक पल के लिए भी क्विट करने का विचार मन में नहीं आया।

publive-image

आपको इस क्राउन की हकदार बनाने में किस किस मेंटर की मेहनत थी?

मेरे मेंटर कई महान शख्सियत है, जिन्होंने मुझे ग्रूम किया, लीसा मैम, अंजली मैम, और वो हर शख्स जिन्होंने मुझे ग्रूम किया, खासकर मेरे माता पिता जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया कि मैं क्राउन जीत पाऊँ, उन सबको मैं दिल से धन्यबाद देती हूँ।

आप बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर क्या सोचती हैं, अगर आपको हिन्दी फिल्मों में ऑफर मिले तो करेंगी?

मैं आगे चलकर अपना ब्रांड वैल्यू बनाना चाहती हूँ, मेरे पैशन, मेरी मेहनत, मेरे एफर्ट्स को मिलाकर मैं अपना खुद का ब्रांड स्थापित करना चाहती हूं। और अगर फिल्मों में काम करने से मुझे और भी विस्तार मिले, अपनी आवाज मास तक पहुँचाने में तो क्यों नहीं। मैं जरूर करूंगी फिल्में लेकिन वो बेहतरीन फिल्में होनी चाहिए जो जिंदगी के मायने को रेखांकित करे।

publive-image

आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स कौन है?

फीमेल स्टार्स में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, जिनकी अच्छी अच्छी फिल्में मैं देखते हुए बड़ी हुई हूँ। ये एक्टर्स ने बॉलीवुड की फिल्मों को एक अलग ऊंचाई वाले स्तर पर ले गए, उन्होंने महिला प्रधान ऐसी फिल्में की जो महिलाओं के लिए आवाज बन गई। और जहां तक नायकों की बात है तो मुझे वो सारे नायक पसंद है जो कुछ ऐसी फिल्में करते हैं जिससे भरपूर मनोरंजन के साथ साथ दुनिया में भारत का नाम रौशन करते हैं। मै भी ऐसी ही फिल्में करना पसंद करुँगी।

अब आगे आप मिस वल्र्ड की तैयारी करेंगी?

जी हाँ, बहुत सारी चीजे करनी है। आगे की पढाई भी करनी है और मिस वर्ल्ड की तैयारी भी करनी है। मिस वर्ल्ड की तैयारी में बहुत मेहनत है, महीनों की ट्रेनिंग है। मैं विश्व स्तर पर भारत का नाम रौशन करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से काम करुँगी।

publive-image

Latest Stories