/mayapuri/media/post_banners/48ffa22a41eb0f8a1542def0efb7d7246c57a5e2c52092e6088b31b81a2a5733.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर सुर्खिओं में रहते है। इसी के साथ वो इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। अक्सर वो अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्पॉट किए जाते है। इसी बीच एक बार फिर से एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वहीं ये कपल एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामें नजर आया है।
/mayapuri/media/post_attachments/53113b862dc52cf5f3b91f25f7f2139f4ba0b38e6c1a482aff373efe051e093d.jpg)
आपको बता दें कि, हाल ही में इस जोड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में ऋतिक रोशन ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सबा का हाथ थाम रखा था। इस दौरान की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही इस कपल ने मीडिया को देख खूब पोज भी दिए है। दोनों का लुक भी काफी अच्छा था।
/mayapuri/media/post_attachments/a5898d8a38ca564f1b0e08dc3eb7de16fee24110805c739b340f7e8e1f8e3ca1.jpg)
वही एक्टर ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करे तो, एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग में काफी बिजी है। इसी के साथ इस फिल्म में जाने-माने एक्टर सैफ अली खान भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में जहां ऋतिक वेधा का किरदार निभाएंगे, तो वहीं सैफ विक्रम का किरदार निभाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/7397421f3280a103cd03604f5a31bd404ed1d9c26ec6cafbae61c73a82700e6a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)