'Vikram Vedha' में Hrithik Roshan और Saif Ali Khan, सीधे आपसी टक्कर में है और सामने खड़ा है Ponniyin Selvan का पहाड़ है, अब देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
'Vikram Vedha' में Hrithik Roshan और Saif Ali Khan, सीधे आपसी टक्कर में है और सामने खड़ा है Ponniyin Selvan का पहाड़ है, अब देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है

Hrithik Roshan तथा Saif Ali Khan की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Vikram Vedha' इन दिनों चर्चे में है. यह फिल्म, उसी दिन यानी 30 सितंबर, शुक्रवार को रिलीज हो रही है जिस दिन 'Ponniyin Selvan' जैसी मेगा बजट की मेगा फिल्म रिलीज हो रही है. यही वज़ह है कि सिनेमा प्रेमियों के बीच एक अफरा-तफरी और जबरदस्त उत्साहपूर्ण माहौल है क्योंकि दोनों ही फ़िल्में अपनी अपनी कहानियों और चोटी के स्टार कास्ट के साथ बड़े स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ धमाका बोनैनज़ा लेकर दर्शकों को रिझाने, चौंकाने, रंग ज़माने और धूम मचाने के लिए रेडी, स्टीडी एंड गो के लिए तैयार है. 'Vikram Vedha' के ट्रेलर और सॉन्ग लॉन्च के बाद तो रितिक और सैफ के फैंस के एक्सपेक्टेशन आसमान छू रहे हैं. 

खबरों के अनुसार हिन्दी फिल्म के लिहाज से 'Vikram Vedha' का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वितरण होगा, (ब्रह्मास्त्र 'की तरह) यही वजह है कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने दुनिया भर का ध्यान और उत्सुकता हासिल की है. यह फिल्म निर्देशक जोड़ी पुष्कर - गायत्री की ही तमिल सुपर हिट फिल्म का रीमेक है. जहां सैफ एक टफ कॉप विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं तो हृतिक रोशन खतरनाक गैंगस्टर वेधा की भूमिका में हैं. 'Vikram Vedha' में रितिक और सैफ के एक दूसरे के साथ टक्कर की घमासान एक्शन और बैकग्राउंड म्यूजिक, निग्घात रूप से दर्शकों को गूज़-बम्प्स देने को तैयार है. इसके धमाकेदार प्रोमोशन के चलते पिछले दिनों दिल्ली में इस फिल्म के मुख्य स्टार, Hrithik Roshan तथा Saif Ali Khan अपने  निर्देशक जोड़ी पुष्कर- गायत्री के साथ पत्रकारों से रूबरू हुए तो माहौल में उत्साह साफ़ था. 

रितिक से पत्रकारों ने कई सवाल किए, उनसे पूछा गया कि फिल्म 'Vikram Vedha' को करते हुए आपने क्या सीखा और क्या नहीं करना सीखा? इसपर रितिक का जवाब था, हर बार की तरह इस बार भी मैंने, काम करने के दौरान कार्यशैली के बेहतरीन प्रोसेस को आत्मसात किया. उन्होंने कहा, “जब हम फिल्म में अपने चरित्र को प्रोसेस कर रहे होते हैं तो उसे किस तरह करना चाहिए, किस तरह हमें वो कैरेक्टर में ढलना चाहिए, अपने असली पर्सोन्ना को मुखरित किए बिना, इस पर हमें किस तरह ध्यान देना चाहिए, वगैरह. और वैसे भी, मैं कभी अपने पर्सोन्ना को कैमरे के आगे, अपने किरदार पर हावी होने नहीं देता हूं. साथ ही मैं इस बात पर भी ध्यान देता हूं कि अपने कंपोज़र को बनाए रखूं क्योंकि वो मेरे लिए थोड़ा कठिन होता है दरअसल मैं एक रेस्ट लेस इंसान हूँ.” 

अपने रोल को करने के समबन्ध में वे आगे बोले, “जब आप एक चरित्र को अप्रोच करते हैं तो आप उसे दोबारा हूबहू उसी तरह नहीं कर सकते हैं, जिस तरह वो एक बार किया जा चुका है, अगर आप सोचने लग जाते हैं कि उसने इस भूमिका को इस तरह अभिनीत किया है, तो मैं भी वैसा ही कर लूं तो यह कोई बुद्धिमानी वाली बात नहीं है. सबसे सिंपल तरीके से सोचते हुए हमें यह समझना होगा कि हर एक इंसान अपने आप में एक अलग इंडिवीजुएल है, इसलिए अगर मैं अपने तरीके से इस भूमिका को  निभाऊँ वो अपने आप ही अलग, नया और ऑनेस्ट होगा.” 

रितिक से जब पूछा गया कि फिल्म के ओरिजिनल तमिल वर्शन वाले वेधा के साथ उनकी तुलना की जाने पर उन्हें कैसा लग रहा है, तो इसपर वे बोले, “इस मामले में मैं क्या कर सकता हूं, मैंने अपना पार्ट किया. मेरे कन्ट्रोल में सिर्फ यही है कि मैं अपना काम बेस्ट तरीके से करूँ. मेरी हमेशा यही कामना रही है कि जिन चीजों को मैं बदल सकता हूं उसे बदलने की शक्ति मुझे मिले, जो नहीं बदल सकता उसे स्वीकर करने की स्थिरता मुझे मिले और इसके बीच के फर्क को समझने की अंतर्दृष्टि मैं रख सकूँ.” 

ओरिजिनल वर्शन में विजय सेतुपति ने  वेधा का रोल निभाया, तो उनके साथ रितिक के अभिनय की तुलना को लेकर रितिक कहते हैं, “जो कमाल विजय सेतुपति ने किया है,उस लेवल तक मैं सपने में भी पंहुचने की कल्पना नहीं कर सकता, बावजूद इसके, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि मैंने अपना बेस्ट किया है और अपने काम को लेकर मैं बहुत खुश हूँ.” 

सैफ अली, जो माधवन वाला रोल कर रहे हैं, वे बोले, “किसी ने एक बार मुझे कहा था कि हम सब स्टार्स हैं और आसमान में लाखों सितारें है. लाखों सितारें होने की वजह यह है कि सभी अलग अलग तरह के हैं. तो मुझे आशा है कि मैंने अपने तरीके का एक दिलचस्प काम  किया है.”

रितिक और सैफ के साथ बैठे हुए, पत्रकारों से मुखातिब, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक जोड़ी, पुष्कर गायत्री (जिन्होंने ओरिजिनल तमिल वर्शन को भी लिखा और निर्देशित किया था) ने दोनों फ़िल्मों के कम्पैरिज्म को लेकर तथा क्यों उन्होंने उसी कहानी को दोबारा निर्देशित करने की सोची, इसपर खुलासा किया. 

पुष्कर ने कहा, “ज़रा 'स्ट्रीटकार नेम्ड डिसायर ऑर डेथ ऑफ़ अ सेल्समैन' प्ले को ही ले लीजिए, इसे विश्व भर में हजारों बार खेला जा चुका है, हालांकि टेक्स्ट वही है, लेकिन जब आप फ्रेश एक्टर्स को लेकर, नए प्रोडक्शन के साथ उसे फिर बनाते हैं तो सब कुछ नया बन जाता है. हमने 'Vikram Vedha' के आइडिया को उसी तरीके से अप्रोच किया. टेक्स्ट वही सेम है, जो हमने बहुत पहले लिखा था. लेकिन जब सैफ और रितिक इसे करते हैं, तो वे अपने साथ, एक ऐक्टर और लिखे हुए कन्टेन्ट को एकसार का देते हैं. इस फिल्म की आत्मा वही है लेकिन फिर भी यह एकदम अलग फिल्म है.”

आगे गायत्री ने कहा, “हमने कभी भी तमिल वर्शन को फिर से लौटाने के लिए इसे बनाने की नहीं सोची, बल्कि हमने इसे एकदम अलग तरीके से इन्टरप्रेट किया. सेट पर हमारे लंबे डिस्कशन हुआ करता था कि किस तरह इन दृश्यों को किया जाय और इस दौरान एक बार भी यह ख्याल हमारे मन में नहीं आया कि इसे पहले वाले फिल्म के तरीके से कर लें.” 

रितिक ने भी इस बात पर बल देते हुए कहा कि हालांकि उनके पास ऑप्शंस थे कि वे कुछ दृश्यों को उसी तरीके से रिक्रिएट करें जैसे ओरिजिनल में था लेकिन हम सबने ऐसा नहीं करने का निर्णय लिया. ऐसा कई बार हुआ, कि हम किसी सीन में अटक गए, हम सब सोचते और डिस्कस करते रहते थे कि किस तरह इस बीट से उस बीट तक पंहुचे. यह फिल्म पहले भी बन चुकी थीं, हम आसानी से पीछे जाकर उस फिल्म को फॉलो कर सकते थे, लेकिन हम इस तरीके से अप्रोच नहीं करना चाह रहे थे. हम चाहते थे विक्रम उसी तरह से पोट्रे हो जैसे सैफ उसे पोट्रे कर रहा है और वेधा उसी तरह से पोट्रे हो जैसे मैं पोट्रे कर रहा हूं. दरअसल हम इस फिल्म को एक नए तरीके से क्रिएट कर रहे थे, उसे रिक्रिएट नहीं कर रहे थे. जब Saif Ali Khan से पूछा गया कि वे ओरिजिनल फिल्म में विक्रम (जो भूमिका सैफ निभा रहे हैं) की भूमिका निभाने वाले एक्टर माधवन के साथ होने वाली अपनी तुलना को लेकर क्या कहते हैं? तो वे बोले, कि प्रत्येक एक्टर कुछ न कुछ नया और ताजा लेकर आता है और वे खुद आशा करते हैं कि उन्होंने भी अपने कैरेक्टर को एक दिलचस्प ट्विस्ट देने की कोशिश की.

जब फिल्म के निर्देशक जोड़ी में से एक, पुष्कर से पूछा गया कि 'Ponniyin Selvan' और 'Vikram Vedha' एक ही दिन रिलीज़ होने वाली है तो उन्हें इन दो बड़ी फ़िल्मों के क्लैश होने का खतरा नहीं लगता? तो पुष्कर बोले, “Ponniyin Selvan एक ट्रेडिशनल टेक्स्टुएल   कन्टेन्ट है, जो चोल साम्राज्य में रची गई साज़िशों की कहानी है. आप इस कहानी को पछाड़ नहीं सकते. यह छह खंडों की ई-किताब है.  यह  कन्टेन्ट, चेन्नई के हर लेखक के लिए प्रेरणा रही है. हाँ, यह सही है कि दोनों बड़ी फ़िल्में एक ही दिन में रिलीज हो रही है, लेकिन उससे क्या? उन्होंने अपना बढ़िया काम किया, हमने अपना बढ़िया काम किया. मैं तो चाहता हूं, दर्शक दोनों फ़िल्में देखने जाए, दोनों फ़िल्मों को एंजॉय करे. फ्राइडे को ये फिल्म देख ले, सैटरडे को वो, या सैटरडे को ये देखो, संडे को वो. मैं दोनों फ़िल्मों के लिए कहूँगा. मैं खुद जाकर Ponniyin Selvan देखूँगा.” 

इसपर रितिक ने कहा, मैंने वो ई-बुक नहीं पढ़ी है, मेरे लिए तो बस 'Vikram Vedha' ही है. इसपर सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘याह, गो,  वाच, ईच मूवी.’ जब सैफ से यह पूछा कि आपकी पत्नी करीना कपूर खान इस फिल्म को लेकर कैसा रिएक्ट कर रही है तो सैफ ने कहा, “करीना को यह फिल्म बहुत पसंद आयी. वो मेरी प्रत्येक फिल्म का सही रिव्यू देती है.”

दरअसल करीना ने फिल्म 'Vikram Vedha' को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ की, उन्होंने लिखा, बेस्ट फिल्म, बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट स्टोरी. इसके साथ ही करीना ने दिल वाले इमोजी उसमें डाले, उन्होंने Saif Ali Khan के साथ साथ Hrithik Roshan को भी टैग किया.

जॉइंटली प्रोड्यूज़्ड बाय YNOT स्टूडियोज, फ्राइडे फिल्मवर्क्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और जिओ स्टूडियो. इस के निर्माता हैं, एस सशीकांत, चक्रवर्ती रामचंद्र , विवेक अग्रवाल, कृष्ण कुमार, भूषण कुमार. फिल्म मे Hrithik Roshan, Saif Ali Khan के साथ राधिका आप्टे, योगिता बिहानी, रोहित सराफ और शारिब हाशमी है.

Latest Stories