Advertisment

‘‘मुझे अपने बर्थडे पर मेरे दोस्तों और परिवार को तोहफे देना अच्छा लगता है’’ बर्थडे मनाने के बारे में अथर्व ने कही यह बात

New Update
‘‘मुझे अपने बर्थडे पर मेरे दोस्तों और परिवार को तोहफे देना अच्छा लगता है’’ बर्थडे मनाने के बारे में अथर्व ने कही यह बात

एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक-डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ में युवा बाबासाहब की भूमिका निभा रहे अथर्व ने अपनी आॅन-स्क्रीन और आॅफ-स्क्रीन फैमिली के साथ अपना बर्थडे मनाया। युवा भीमराव का किरदार निभाने पर उन्हें बहुत प्यार और तारीफें मिली हैं और वह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।

अपना बर्थडे मनाने की परंपरा और जश्न के बारे में बात करते हुए अथर्व ने कहा, ‘‘मुझे मेरे बर्थडे पर शूटिंग करने में बहुत मजा आता है। सेट पर मेरे को-स्टार्स और क्रू समेत हर कोई मेरा परिवार बन गया है। अपना प्यार और लगाव जाहिर करने के लिये मैं सभी के लिये तोहफे लाया हूँ। यह बदले में कुछ देने जैसा है। यह प्यार दिखाने और उनसे ज्यादा स्नेह पाने के लिये मेरा खास तरीका है। और तोहफे देने से बेहतर कुछ नहीं है। मैंने यह परंपरा अपने पेरेंट्स से सीखी है। वे मेरे सभी दोस्तों को बुलाते थे और मुझे याद है कि मैं उन्हें खुशी से रिटर्न गिफ्ट्स देता था और यह परंपरा आज तक जारी है।’’

publive-image

अथर्व ने इस साल के लिये अपना बर्थडे मनाने पर बात की और अपने प्रशंसकों के लिये एक संदेश दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं अपने बर्थडे पर हमेशा अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना पसंद करता हूँ। इस साल मेरी नानी और दादी मुंबई नहीं आ सकती, लेकिन मेरे पेरेंट्स यहीं हैं और मैं अपना बर्थडे उनके साथ मनाना चाहता हूँ। शूट के बाद मैं घर जाऊंगा, ताकि माँ के हाथ के बने खास भोजन और अपने सभी पसंदीदा व्यंजनों का मजा ले सकूं। इस खास दिन पर मैं उन सभी दर्शकों और प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ, जो हमारे शो को लगातार समर्थन और प्यार देकर मेरे हर दिन को बेहद खास बनाते हैं। मुझे जो शोहरत और पहचान मिली है, उसका कारण पूरे कास्ट और क्रू की अथक मेहनत और देशभर में मेरे फाॅलोअर्स और फैंस हैं। मेरा सोशल मीडिया ऐसे ही खूबसूरत और दिल को सुकून देने वाले संदेशों और पोस्ट्स से भरा पड़ा है। इससे मेरा दिन सचमुच ज्यादा खास हो गया है। ऐसी सोची-समझी और प्यारी कोशिशें मुझे अपना बेस्ट देना जारी रखने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करती हैं।’’

अथर्व को युवा बाबासाहब की भूमिका में देखिये, ‘एक महानायक डॉ बी. आर. आम्बेडकर’ में हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Advertisment
Latest Stories