/mayapuri/media/post_banners/9df5d5b1578025a816ec4a42b22d747df3e5af7992f1c11c250be80cd62a6356.jpg)
दंगल टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल में अब खतरनाक सीक्वेंस आने वाला है। हमलावर गांव पर हमला कर देते हैं और घरवालों को बंधक बना लेते हैं। ऐसे में शिवा क्या करता है इसके लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।
/mayapuri/media/post_attachments/6b0291e5d57e487e9f6a4ec931a640d0575b6b94ce07f28d74cef90b2072cd5a.jpg)
शिवा का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने कहा कि अब तक दर्शक देखते आए हैं कि कैसे रसाल और शिवा एक दूसरे की ढाल बनते आए हैं। अब इस सीक्वेंस में शिवा और रसाल अटैकर्स से कैसे गांव व देश को बचाते हैं यह देखने को मिलेगा। हमारे शो में अब तक यह मिस्ट्री कायम है कि उमेद सिंह है या बलवंत है। सबूत यह बता रहे हैं कि बलवंत है इसलिए उन्हें बांधकर रख लिया गया है। उसी वक्त हमारी हवेली के बाहर यह ऐलान किया जाता है कि कुछ हमलावर हमारे गाँव में घुसपैठ कर चुके है, बचके रहिए। यह सुनते ही शिवा चौकन्ना हो जाता है, और हमलावरों का पता लगाने के लिए वह निकलता है। यह अभी तक की सबसे डेंजरस सिचुएशन है जिसका शिवा रसाल को सामना करना है। उन हमलावरों की लीडर बिजली का रोल किया है टैलेंटेड आर्टिस्ट शीन दास ने।
/mayapuri/media/post_attachments/aacc1fe675799cbe6e86078e3756a38d56addc875296d8767e9397e1a879a980.jpg)
2014 से इंडस्ट्री में काम कर रही शीन दास को पिया अलबेला, शादी के सियापे में देखा गया था। एक्ट्रेस शीन दास ने बताया कि रक्षाबंधन शो में मेरी नई एंट्री हुई है इसे आप कैमियो कह सकते हैं। इसमें मैं बिजली नाम की नेगेटिव भूमिका निभा रही हूं। मेरी वजह से शिवा को बहुत बड़ी प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। उन्हें घर, गांव और देश बचाना है। यह बहुत ही डार्क, निर्दय,कोल्ड किरदार है। लुक टेस्ट के बाद मेरा सेलेक्शन हुआ और सेट पर हम काफी रिहर्सल भी करते हैं। बिजली को यह घर काफी सेफ लगा, इसलिए उसने यहां डेरा डाल दिया है ताकि आराम से प्लान रच सके।
/mayapuri/media/post_attachments/bcde9872ef2b31d62c8b8cd41b5e64af76756b263cc99d7addb9691ea1f85ed0.jpg)
रसाल का रोल कर रही वर्षा शर्मा ने कहा कि हमारे घर गांव में कुछ हमलावर आ जाते हैं और फिर हमारे भाई साहब कैसे हमें बचाते हैं, यही आज का सीक्वेंस है। हमें बेहद खुशी हो रही है कि हमारे शो को खूब अच्छी रेटिंग मिल रही है, उम्मीद है कि इस तरह के सीक्वेंस और कुछ नए किरदारों की एंट्री से शो और भी पसन्द किया जाएगा।
चकोरी का किरदार निभा रही नायरा बनर्जी ने कहा कि चकोरी महारानी से नौकरानी बना दी गई है इसलिए वह उदास है। मुझे धोखे में डालकर मेरी शादी मूंग से करा दी गई। मैं उमेद से शादी करने वाली थी ताकि मैं ठकुराइन बन जाती लेकिन मेरे साथ बड़ी धोखेबाजी हुई है। हर बार कुछ चाल चलती हूँ, दिमाग लगाती हूँ जीतती भी हूँ मगर इस बार गड़बड़ हो गई है। फिर से मैं कैसे महारानी बनूँ इसी सोच विचार में रहूंगी। और एक दिन बनकर दिखाउंगी। चकोरी हूँ मैं लूट लूंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/67c59dd027d60b44247fd74c11d4464921f9b55cf0f43ecb8189551b5d170de5.jpg)
मेनका का रोल कर रही शालिनी ने बताया कि वह शो में शिवराज की दूसरी पत्नी का रोल कर रही हैं। वह चकोरी की शागिर्द है और लुटेरी दुल्हन बनकर आई थी लेकिन अब मेनका का ह्र्दय परिवर्तन हो गया है और वह पॉज़िटिव हो गई है। मैंने यह खुलासा किया था कि उमेद सिंह ही बलवंत सिंह है और अब हमें लग रहा था कि घर मे शांति हो जाएगी कि तभी घर पर हमला हो जाता है। हम सबको हमलावर बंदी बना लेते हैं उसके बाद देखिए क्या होता है। भले ही घर मे लोग एक दूसरे से लड़ते हैं मगर इस हमले में पूरा परिवार एक हो जाता है। इस एपिसोड में परिवार की शक्ति और देशभक्ति दोनों देखने को मिलेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/3ce238a742eacc859cb406679a485d4d65401d2b629040ab1a97e7910b9289dc.jpg)
समर का रोल कर रहे फरमान हैदर ने कहा कि घर मे हमने शांति पूजा भी करा ली है मगर हमारे घर मे सुख शांति नहीं है। कुछ हमलावर हमारे घर गाँव पर हमला कर देते हैं और एक नई बला हमारे सिर पर आ जाती है। दंगल टीवी के शो रक्षाबंधन में नायरा बनर्जी, निशांत मल्कानी, वर्षा शर्मा, वैशाली ठक्कर सहित कई कलाकार हैं। सीरियल में शीन दास और बहज़ाद खान की नई एंट्री हुई है। दंगल टीवी पर सीरियल रक्षाबंधन सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे प्रसारित किया जाता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)