Advertisment

नागपुरी झुंड में 'झुंड' के कलाकार ढोल की थाप पर थिरकते नजर आएं! 

New Update
नागपुरी झुंड में 'झुंड' के कलाकार ढोल की थाप पर थिरकते नजर आएं! 

के.रवि (दादा)

संतरे के नारंगी जिला मतलब देश  का बहुचर्चित  नागपुर जिला । पर कुछ दशकों से यह जिला सिर्फ नारंगी संत्रो का जिला करके ही नही बल्की पढ़े लिखे लोगो के जखीरो से यह जिला तो भरा पड़ा है ही । पर साथ ही यहां की दीक्षाभूमि पर डॉक्टर . बाबासाहेब आंबेडकर जी को प्रणाम करने दुनियां भर से लोग आते ही हैं । पर जैसे ही स्लम सॉकर विजय बरसे के जीवनी पर   नागराज मंजुले निर्दशित, बिग बी अभिनित झुंड फिल्म प्रदर्शित हुई ,तो फिर क्या नागपूर का भी नीला आसमान और ही निलमय बन गया।।

Advertisment

publive-image

और यहां के लोगो ने  लोगो ने झुंड की टीम के आगमन का बेसब्री से इंतजार किया। और जैसे जी यह झुंड़ की टीम कलाकारों के साथ नागपूर में प्रवेश कर गई तो इस दौरान फिल्म के डायलॉग 'झुंड नहीं ये टिम है' की घोषणा की गई।  फिल्म के सह-कलाकारों ने ढोल की थाप पर नागराज मंजुले के साथ एक ओपेन जिप में बैठकर जमकर ठुमके लगाए।  बेशक नागपुर के लोगों इसका भरपुर समर्थन किया।

publive-image

स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित फिल्म 'झुंड' के प्रचार के लिए आए कलाकारों का उत्साह जबरदस्त था और नागपुर के लोगों की प्रतिक्रिया भी  जबरदस्त थी। नागराज मंजुले, आकाश ठोसर और फिल्म के कलाकारों का  ढोल की थाप पर जुलूस निकाला गया।  इस दौरान फिल्म के डायलॉग 'झुंड नहीं ये टिम है' की घोषणा की गई।

publive-image

झुंड़ फिल्म का प्रीमियर रविवार को नागपूर के बूटी सिनेप्लेक्स में हुआ।  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, फिल्म के लेखक और  पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, गिरीश गांधी, अभिनेता आकाश ठोसर और अभिषेक पॉल मौजूद थे।

publive-image

इस खुशनुमा मौके पर नागराज मंजुले ने कहा कि इस फिल्म की कहानी नागपुर के सामाजिक रूप से उपेक्षित बच्चों और उनकी परवरिश करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता में निहित है।  भाषा और उच्चारण के कारण यह फिल्म नागपुर के बच्चों के बिना संभव नहीं होती।  विजय बरसे के साथ उनके शिष्य अखिलेश पॉल, हरियाणा के बॉबी भी मैदान में हैं।  जब शूटिंग चल रही थी, मैं सभी से सिनेमा में फिल्म देखने की अपील कर रहा था।  हालांकि, कोरोना ने अगले दो से तीन साल के लिए प्रदर्शन में देरी की।  अब यह प्रदर्शित हो चुकी  है और इसे शानदार प्रतिक्रिया भी  मिल रही है।

publive-image

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने के लिए समय निकाला।  नागराज मंजुले एक बेहतरीन निर्देशक हैं।  मुझे उन्हें प्रशंसापत्र देने की आवश्यकता नहीं है।  उन्हें उनके काम के लिए फिल्म उद्योग द्वारा पहले ही प्रमाणित किया जा चुका है।  झुंड कला का एक बहुत ही सुंदर काम है।  यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद  आएगी।  गडकरी ने नागराज मंजुले की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने छोटे कलाकारों को बड़ा मौका दिया है और ये कलाकार भविष्य में अच्छा नाम कमाएंगे।

publive-image

इस मौके पर अभिनेता . अखिलेश पॉल ने कहां की  मैं लोगों के लिए खड़ा होता था, आज लोग मेरे लिए खड़े होते हैं।  इसका श्रेय नागराज मंजुले को जाता है।  लव यू नागपुर।

publive-image

Advertisment
Latest Stories