-शरद राय
अवार्ड विनर फिल्मकार ओनीर की बनने जा रही अगली फिल्म को भारतीय सेना ने बनाने पर रोक लगा दिया है। फिल्म 'आई एम'(I AM) से राष्ट्रीय अवार्ड विनर बन गए ओनीर (अनिरबन धर ) की अगली फिल्म 'वी आर (WE ARE) जो 'आई एम' की सीक्वल है, की शूटिंग अप्रैल में कोलकाता में होना शेड्यूल हुआ था। सेना ने फिल्म को बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।प्रतिबंध की वजह है कि बनने वाली फिल्म में सेना के एक मेजर को 'गे'( होमो सेक्सुअल) बताया गया है। रक्षा मंत्रालय ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर आपत्ति जताते हुए ओनीर को उस चरित्र पर फिल्म बनाने के लिए मना किया है।
एक सैनिक ने सेना से अपने को इसी कारण से अलग किया था कि समलैंगिकता की अपनी आदत के साथ वह सेना में बना नहीं रह सकता था। इसी कहानी को लेकर भारत मे LGBTQI समुदाय की लड़ाई के समर्थक ओनीर ने फिल्म शुरू किया है। उनकी इसके पूर्व की फिल्म 'I am' में चार कहानीयां इसीतरह की हैं जिनमें सेक्सुअल कंटेंट हैं और उनकी इस फिल्म को अवार्ड मिल चुका है। अपनी नई फिल्म को भी वे उसी तर्ज की फिल्म बनाना चाहते हैं इस फिल्म में भी वे यही सब दिखाना चाहते हैं। लेकिन इसबार ओनीर सेना को विषय मे शामिल करने के कारण उलझ गए हैं।बनने वाली फिल्म में मिलेट्री का एक मेजर होमो सेक्सयूएलिटी का शिकार होता है जो सर्विस से अलग होता है।
पिछले कुछ समय से जबसे भारत - पाक और भारत -चाइना के बार्डरों पर तनाव बढ़ा है, बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई हैं। भारतीय सेना को ध्यान में रखते हुए पिछले सितंबर महीने में डिफेंस मंत्रालय ने CBFC (सेंट्रल बोर्ड वह फिल्म सर्टिफिकेशन), सूचना प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को कहा था कि वे प्रोडक्शन हाउसेस को बताएं कि आर्मी बैकग्राउंड से जुड़े आर्मी पर्सनल या आर्मी यूनिफार्म पर कुछ बनाने से पहले सेना से अनुमति प्राप्त करलें।ऐसा इसलिए किया गया कि सेना को इन्सल्टिंग तरीके से नही पेश किया जा सके। फिल्मकार ओनीर की स्क्रिप्ट को सेना ने उपयुक्त नही पाया और उनकी फिल्म को शूट करने से मन कर दिया। ओनीर का मानना है कि फिल्म मेकर को सिनेमा के माध्यम से अपने सवाल उठाने का हक है। वे आर्मी की बड़ी रिस्पेक्ट करते हैं।वे इस विषय पर कानूनविदों से सलाह लेंगे।