यूक्रेन से आने वाले भारतीयों ने गाया संगीतकार अनु मलिक का सांग- “संदेसे आते हैं… हमें तड़पाते हैं…” भावुक हुआ देश By Mayapuri Desk 01 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर इस समय पूरी दुनिया की नज़र यूक्रेन और रूस की लड़ाई पर केंद्रित है, दोनों देशों के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा हुआ है! ऐसे समय में यूक्रेन में फँसे भारतीय लोगों की चिंता बढ़ गई है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिना कोई पल गवाएँ यूक्रेन में फँसे भारतीयों को वापिस अपने वतन लाने के लिए पहल शुरू कर दी है, बहुत सारे लोग भारत आ चुके हैं और बाक़ियों को लाने के लिए भारत सरकार आगे कदम बढ़ा चुकी है! जिस समय यूक्रेन से भारतीय अपने वतन वापिस आ रहे थे उनकी आँखें नम थी और ज़ुबान पर बस एक ही गाना था- संदेशे आते हैं… हमें तड़पाते हैं… संगीतकार अनु मलिक का बनाया हुआ यह अमर गीत पूरे देशवासोसियों को भावुक कर गया! वाक़ई अनु मलिक सैल्यूट के काबिल हैं, इस विषय पर जब अनु मलिक से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर जिन्होंने ऐसी विषम परिस्थितियों में भी यूक्रेन से भारतीयों को लाने का काम किया! उनके लिए ऐसे ही नहीं कहा जाता कि मोदी है तो मुमकिन है! आज पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी जी का लोहा मानती है! मैं और मेरा परिवार ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि जो भी भारतीय यूक्रेन में फँसे हैं वो जल्द से जल्द अपने देश वापिस आ जाएँ! हमें भरोसा है ईश्वर पर और अपनी भारत सरकार पर! #Anu Malik #Singer Anu Malik #Indians coming from Ukraine #sandese aate hain hame tadpate hai #Ukraine sang the song of musician Anu Malik हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article