Advertisment

यूक्रेन से आने वाले भारतीयों ने गाया संगीतकार अनु मलिक का सांग- “संदेसे आते हैं… हमें तड़पाते हैं…” भावुक हुआ देश

यूक्रेन से आने वाले भारतीयों ने गाया संगीतकार अनु मलिक का सांग- “संदेसे आते हैं… हमें तड़पाते हैं…” भावुक हुआ देश
New Update

इस समय पूरी दुनिया की नज़र यूक्रेन और रूस की लड़ाई पर केंद्रित है, दोनों देशों के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा हुआ है! ऐसे समय में यूक्रेन में फँसे भारतीय लोगों की चिंता बढ़ गई है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिना कोई पल गवाएँ यूक्रेन में फँसे भारतीयों को वापिस अपने वतन लाने के लिए पहल शुरू कर दी है, बहुत सारे लोग भारत आ चुके हैं और बाक़ियों को लाने के लिए भारत सरकार आगे कदम बढ़ा चुकी है! जिस समय यूक्रेन से भारतीय अपने वतन वापिस आ रहे थे उनकी आँखें नम थी और ज़ुबान पर बस एक ही गाना था- संदेशे आते हैं… हमें तड़पाते हैं… संगीतकार अनु मलिक का बनाया हुआ यह अमर गीत पूरे देशवासोसियों को भावुक कर गया! वाक़ई अनु मलिक सैल्यूट के काबिल हैं,

publive-image

इस विषय पर जब अनु मलिक से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर जिन्होंने ऐसी विषम परिस्थितियों में भी यूक्रेन से भारतीयों को लाने का काम किया! उनके लिए ऐसे ही नहीं कहा जाता कि मोदी है तो मुमकिन है! आज पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी जी का लोहा मानती है! मैं और मेरा परिवार ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि जो भी भारतीय यूक्रेन में फँसे हैं वो जल्द से जल्द अपने देश वापिस आ जाएँ! हमें भरोसा है ईश्वर पर और अपनी भारत सरकार पर!

#Anu Malik #Singer Anu Malik #Indians coming from Ukraine #sandese aate hain hame tadpate hai #Ukraine sang the song of musician Anu Malik
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe