Advertisment

इंदिरा सरकार बनाना चाहती थी 'गांधी' पर फिल्म, कॉन्ग्रेस का प्रचार करने का था इरादा

New Update
इंदिरा सरकार बनाना चाहती थी 'गांधी' पर फिल्म, कॉन्ग्रेस का प्रचार करने का था इरादा

इनदिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स का नाम हर किसी की जुबान पर है। फिल्म को रिलीज हुए आज लगभग तीन हफ्ते हो गए है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक नजर आया है।

publive-image

वही इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री है जिसकी प्रशंसा हर कोई कर रहा है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बीजेपी सरकार ने अपने कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया है। इसी बीच इस फिल्म को लेकर वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है।

publive-image

आपको बता दें कि, वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा- क्या कोई बता सकता है कि, पिछली बार जब भारतीय राज्य ने अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हुए एक निजी तौर पर निर्मित फिल्म को बढ़ावा देने में अपना पूरा वजन डाला था?

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503660731941920770%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.opindia.com%2F2022%2F03%2Fin-1982-the-ib-ministry-under-former-

वहीं पत्रकार श्रीनिवासन जैन के इस ट्वीट के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, इंदिरा गाँधी की सरकार ने ब्रिटिश फिल्म मेकर रिचर्ड एटनबरो को फिल्म ‘गाँधी’ बनाने के लिए $10 मिलियन रुपए दिए थे। जिसका मकसद केवल फिल्म ‘गाँधी’ की आड़ में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करना था। वहीं इस बात की जानकारी पॉप्युलर ट्विटर यूजर विक्रांत द्वारा मिली है।

publive-image

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503782043330953217%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.opindia.com%2F2022%2F03%2Fin-1982-the-ib-ministry-under-former-prime-minister-indira-gandhi-provided-10-million-to-make-the-film-gandhi%2F

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503970258327343105%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.opindia.com%2F2022%2F03%2Fin-1982-the-ib-ministry-under-former-prime-minister-indira-gandhi-provided-10-million-to-make-the-film-gandhi%2F

दरअसल, उन्होनें अपने ट्वीट में कहा- सन 1980 में प्रधामंत्री रही इंदिरा गाँधी ने फिल्म ‘गाँधी’ को बनाने के लिए विदेशी फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो को $7 मिलियन का फंड दिया था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट विशेष तौर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा परखी गई थी। इस फिल्म का उद्देश्य गाँधीवाद और आज़ादी की लड़ाई में कॉन्ग्रेस के योगदान का महिमामंडन करना था।”

publive-image

Advertisment
Latest Stories