Advertisment

इस हफ्ते, एण्डटीवी पर देखिये किरदारों की कशमकश

New Update
इस हफ्ते, एण्डटीवी पर देखिये किरदारों की कशमकश

इस हफ्ते एण्डटीवी के किरदार अपने प्रियजनों को बचाने की कश्मकश में नजर आयेंगे। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में देवी पार्वती ने कहा, ‘‘महासती अनुसुइया (मौली गांगुली) को बाल शिव (आन तिवारी) की चिंता है, जो देवी पार्वती (शिव्या पठानिया) को खोज रहे हैं। रास्ते में बाल शिव को गाँव के कुछ लोग दिखते हैं, जिनमें से एक महादेव के बारे में पूछता है। बाल शिव उसके सारे प्रश्नों के उत्तर देते हैं और फिर देवी पार्वती की खोज में लग जाते हैं। इस बीच, अजामुखी (सृष्टि माहेश्वरी) और दण्डपाणि गाँव वालों का अपहरण कर लेते हैं, ताकि बाल शिव को देवी पार्वती तक पहुँचने से रोक सकें। बाल शिव और नंदी (दानिश अख्तर सैफी) गाँव वालों को बचा लेते हैं और मुक्त कर देते हैं। दारूका (अम्बिका सोनी), देवी पार्वती को परामर्श देती है कि वह महादेव (सिद्धार्थ अरोड़ा) को भूल जाये और उसके साथ का आनंद उठाये। आखिरकार बाल शिव को देवी पार्वती का पता चल जाता है और वह उन्हें अपने साथ वापस लौटने के लिये कहते हैं। दूसरी ओर, देवी पार्वती अपने वचन के कारण वापस लौटने से मना कर देती हैं। बाल शिव दारूका से देवी पार्वती को छोड़ने के लिये कहते हैं। और वह उनकी बात मान लेती है, लेकिन इसके लिये कल्पवृक्ष की मांग करती है। बाल शिव उसके लिये कल्पवृक्ष लाने का वचन देते हैं और इसके लिये स्वर्ग की यात्रा करते हैं। इस बीच, ताड़कासुर को अजामुखी का संदेश मिलता है और वह कल्पवृक्ष पाने की योजना बनाता है। इंद्र समेत स्वर्ग के सभी देवता बाल शिव को कल्पवृक्ष देने से मना कर देते हैं, क्योंकि इससे ब्रह्मांड की गति बिगड़ सकती है। बाल शिव अब देवी पार्वती को वापस कैसे लाएंगे?’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की कहानी के बारे में सकीना मिर्ज़ा ने कहा, ‘‘इफ्तारी के दौरान शांति (फरहाना फातेमा) और सकीना (अकांशा शर्मा) के बीच विवाद हो जाता है और सकीना दावा करती है कि उसका पति मिर्ज़ा (पवन सिंह) उसे इतना प्यार करता है कि उसके लिये चांद तोड़कर ला सकता है। सकीना फिर मिर्ज़ा से चांद मांग लेती है और यह बात बड़ी जल्दी चारों ओर फैल जाती है। लोग मिर्ज़ा का मजाक उड़ाते हैं कि वह एक असंभव काम करने की कोशिश में है। दूसरी ओर, मिर्ज़ा को चिंता है कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाया, तो सकीना उसे छोड़ देगी। उसी समय, सकीना के उकसाने पर शांति, मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) से तारे की मांग करती है, जिससे हर कोई चैंक जाता है। मिर्ज़ा की हालत देखकर मोहल्ले के निवासी उसकी मदद करने का फैसला लेते हैं। आदि (अक्षय लांबा) भी अपने पिता मिश्रा की मदद करने का फैसला लेता है। मिश्रा और मिर्ज़ा अपनी पत्नियों की यह मांगें कैसे पूरी करेंगे?’’

publive-image

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में राजेश  ने कहा, ‘‘राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार) अपनी सहेली रोमा से बात करते हुए कहती हैं कि उनकी जिन्दगी कितनी उबाऊ है और उनके पतियों के काम में कितनी व्यस्तता रहती है। बिमलेश और राजेश एक फिल्म देखने और ऋतिक और रणबीर की अदाकारी की तुलना करने का फैसला करती हैं। ऋतिक (आर्यन प्रजापति) उनकी बात को गलत समझ लेता है और सुबकते हुए अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को इसके बारे में और अपनी माँ की तुलनाओं के बारे में बताता है। इस बीच, राजेश और बिमलेश की सहेली रोमा आती है और उन्हें एक बैग देती है और कहती है कि बैग को किसी पते पर पहुँचाना है और फिर अस्पताल जाने की जल्दी करने लगती है। वे बैग को सही पते पर पहुँचा देती हैं, फिर उन्हें पता चलता है कि उसमें सोने के बिस्कुट थे। इस बीच, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को कमिश्नर (किशोर भानुशाली) का काॅल आता है कि वह शहर में सोने के तस्करों का पता लगाकर उन्हें पकड़े। इनाम के तौर पर हप्पू का प्रमोशन होगा। बाद में राजेश को एक वीडियो मिलता है, जिसमें वह बैग देती नजर आती है। क्या हप्पू पूरी घटना को समझकर राजेश को बचा पाएगा? क्या अपनी माँ के बारे में ऋतिक की गलतफहमी दूर होगी?’’

publive-image

एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैं की कहानी के बारे में मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़), दोनों ही विभूति (आसिफ शेख) से मजाक करते हैं, जिससे विभूति गुस्सा हो जाता है और तिवारी से बदला लेने का फैसला करता है। विभूति, तिवारी को एक कुर्सी पर बिठाता है। तिवारी को ‘‘सैयां साइको’’ नाम का एक आदमी काॅल करता है और कहता है कि वह जिस कुर्सी पर बैठा है, उसके नीचे बम है, जिसके बारे में उसे किसी को नहीं बताना है और उसकी आवाज रिकाॅर्ड हो रही है। तिवारी डर जाता है। इस बीच, दरोगा हप्पू (योगेश त्रिपाठी) आता है और तिवारी चतुराई से एक पर्ची पर लिखकर हप्पू को अपनी कुर्सी के नीचे रखे बम के बारे में बताता है। हप्पू खिसियाकर कारपेंटर को समन देने जाता है। इस सब के बीच, तिवारी को समझ आ जाता है कि यह एक मजाक है और वह विभूति से बदला लेने का फैसला करता है। विभूति के साथ तिवारी का अगला मजाक कैसा होगा?’’

publive-image

देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisment
Latest Stories