पिछले 30 सालों से ज़ी टीवी भारतीय युवाओं को अपना सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए एक ग्लोबल मंच उपलब्ध करा रहा है। इस चैनल के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस ने जब साल 2009 में अपनी शुरुआत की, तो इसने देश में डांस की एक नई क्रांति ला दी थी। बीते 13 वर्षों में इस शो ने डांस को लेकर इंडिया की सच्ची लगन दिखाई। अपने दर्शकों को कुछ आकर्षक टीज़र्स के जरिए इस साल के जबर्दस्त टैलेंट की झलक दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपने टॉप-रेटेड रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 की शुरुआत की है।
इस शो के लॉन्च से ही दर्शक हर हफ्ते यंग डांसिंग टैलेंट्स के शानदार एक्ट्स का जमकर मजा ले रहे हैं। इस शनिवार भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां रणवीर सिंह डीआईडी लिटिल मास्टर्स के सेट की शोभा बढ़ाएंगे। शूटिंग के दौरान जहां सभी टैलेंटेड यंगस्टर्स ने रणवीर और इस शो के जजों को इम्प्रेस कर दिया, वहीं स्किपर वैभव घुगे के साथ अहमद राजा की परफॉर्मेंस ने सभी को बहुत प्रेरित किया। रणवीर सिंह तो मंच पर यह सब देखकर हैरान रह गए। जहां सभी अहमद की परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध हो गए थे, वहीं इनाली फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत गाड़े ने अहमद के लिए कृत्रिम अंगों की व्यवस्था करने और उनकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की। है ना यह कमाल की पहल!
रणवीर सिंह ने अहमद से कहा, “आप शानदार हैं और मुझे लगता है कि आपने जिस तरह की हिम्मत दिखाई, वो बेमिसाल है। लोग अक्सर मंच पर आने से भी घबराते हैं, लेकिन आप तो जिंदगी के जोश के सच्चे प्रतीक हैं। मुझे लगता है कि हमें आपसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आप सिर्फ 7 साल के हैं, लेकिन पिछले 2 मिनट में मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने सीखा है कि जिंदगी में चाहे जो भी हो जाए, दिल खोलकर जीना चाहिए और जिन्दा है तो प्याला पूरा भर ले। आपको मंच पर परफॉर्म करते देखकर बहुत सम्मानित महसूस हुआ और हमें बेहद खुशी है कि आज हमें यह सब देखने को मिला। आपसे वाकई हम सभी को प्रेरणा मिली है।”
इस मौके पर रेमो ने बताया, “मैं ज़ी टीवी और डीआईडी लिटिल मास्टर्स समेत हम सबकी तरफ से इनाली फाउंडेशन को धन्यवाद देता हूं।” जय भानुशाली ने कहा, ‘‘जिस दिन हमने अहमद को डीआईडी लिटिल मास्टर्स के मंच पर देखा था, तभी से ही हम किसी ना किसी तरह उन्हें सपोर्ट करना चाहते थे और मुझे लगता है कि इनाली फाउंडेशन ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिस तरह से यह फाउंडेशन अहमद की पूरी शिक्षा और उनके लिए कृत्रिम अंगों की व्यवस्था कर रहा है, यह एक बड़ा नेक प्रयास है।”
जहां मंच पर अहमद की मौजूदगी सभी को प्रेरित करेगी, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड सभी शानदार कंटेस्टेंट्स की रोमांचक परफॉर्मेंस का मजा जरूर लीजिए। इन यंग कंटेस्टेंट्स के मनमोहक एक्ट्स का मजा लेने के लिए देखिए डीआईडी लिटिल मास्टर्स, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!