के.रवि (दादा)
हांजी हम बात कर रहे हैं उसी झुंड फिल्म की जी कोवीड- के कारण पिछले काफी दिनों से रुकी हुई थी,अब उसी फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज़ हूवा है। जिसमे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ वही मराठी अभिनेता आकाश ठोसर और अभिनेत्री । रिंकू राजगुरु लिड रोल कर रहे है, जिसने की नागनाथ मंजुले की ही सुपर हिट मराठी फिल्म सैराट में परश्या और आर्ची नाम से अदायगी की थी।
वैसे झुंड पालतू या जंगली पशुओं के समूह को कहते है, जैसे जंगली भैंसा, विल्डबीस्ट, बकरी, भेड़, आदि। खुरदार प्रजाति के जीव अक्सर झुंड बनाते हैं। पर अब अक्सर किसी ना किसी विषय में इन्हीं जानवरों की तरह इंसानी रूप में नजर आनेवाले इस झुंड फिल्म में, जिसे दुनिया ने झुंड समझा, अमिताभ बच्चन ने उनमें एक 'टीम' को देखा, जो गरीब बच्चों के जिंदगी की नायाब कहानी हैं।
इस बायोपिक में, अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो अंडरप्रिविलेज बच्चों को कुख्यात से बदलकर एक खिलाड़ी में तबदील करते हैं। इस फिल्म दर्शाया गया है कि इस लाचार और सुविधाओं से वंचित बच्चों के एक समूह को दुनिया एक झुंड के रूप में देखती हैं, मगर उन्होंने इनमें एक फुटबॉल टीम को देखा।
इस टीम झुंड में हर बच्चे किसी गिरोह में शामिल है, कोई चोरी में शामिल तो कोई बदसलूकी में, मगर दिल से ये सभी बुरे नहीं है और इसी विश्वास के तहत अमिताभ इन बच्चों का भविष्य बदलने की कोशिश करते हैं। हालांकि अमिताभ के विजन पर किसी को यकीन नहीं होता और ना ही कोई उनका साथ देना चाहता है। उन्हें बार-बार टीम छोड़ने के लिए कहा जाता है। इतना ही नहीं अमिताभ के लिए एक कोच के रूप काफी मुश्किले भी खड़ी की जाती हैं। वैसे फिल्म का ट्रेलर वाकई में दर्शकों का दिल दहलाने वाला है, जिसमें एक व्यक्ति के मौत को भी दिखाया गया है।
तमाम तरह की परेशानियों और बाधाओं के बावजूद, अमिताभ को ये विश्वास है कि इस टीम को अगर सिखाया जाए तो ये राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हिस्सा बन सकते हैं। फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है। 'झुंड' नागराज पोपटराव मंजुले की पहली बॉलीवुड फिल्म है, इससे पहले उन्होंने कई हिट मराठी फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें 'सैराट' और 'फैंड्री' शामिल हैं।
वैलेंटाइन्स डे 2022 को झुंड फिल्म का गाना ‘आया ये झुंड है’ रिलीज हो गया था। गाने में झुग्गी में रहने वाले लड़के मारपीट कर रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन आकर उन्हें गाइड कर रहे हैं। आखिर में अमिताभ बच्चन अपने झुंड के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। गायक। अतुल गोगवले ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने को जिंघाट फेम अजय-अतुल ने म्यूजिक दिया है।
गौरतलब हो की साल 2001 में, विजय बरसे ने “स्लम सॉकर” की स्थापना की और नागपुर में एक टूर्नामेंट आयोजित किया। जिस टूर्नामेंट में 128 टीमों ने भाग लिया था। साल 2007 में, उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए बुलाया गया था।
फिल्म झुंड का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, सविता राज हिरेमठ, राज हिरेमठ, नागराज पोपटराव मंजुले, गार्गी कुलकर्णी, मीनू अरोड़ा और संदीप सिंह द्वारा टी-सीरीज़, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है। ये ज़ी स्टूडियोज की विश्वव्यापी रिलीज़ है। 'झुंड' के अलावा भी अमिताभ बच्चन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें 'ब्रह्मास्त्र', 'प्रोजेक्ट के', 'रनवे 34' और 'द इंटर्न' रीमेक शामिल है।
आप को याद करा दे की अपने भारत देश में फुटबॉल पर बनी फ़िल्मों को याद करें तो दिमाग में सिर्फ़ दो नाम सामने आते हैं। एक तो निर्देशक । प्रकाश झा की 1984 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘हिप हिप हुर्रे’। दूसरी विवेक अग्निहोत्री की 2007 में रिलीज़ हुई ‘धन धना धन गोल’। अब फुटबॉल के इर्दगिर्द बनी यह फ़िल्म झुंड।
विजय बरसे की कहानी आमिर खान के टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी दिखाई जा चुकी है। ये फ़िल्म एक लंबे वक्त से तैयार थी। असल में ये फ़िल्म 2019 में रिलीज़ होनी थी। लेकिन विलंब हो गया। फ़िल्म का फर्स्ट लुक साल 2020 में रिलीज़ किया गया था। फ़िर कोरोना आ गया। जिस कारण फ़िल्म लटकती चली गई। विजय बरसे की असल कहानी पर बनी ऐसे लोगों की कहानियां लोगो के सामने आनी ही चाहिए। निर्देशक । नागराज मंजुले के पिछले काम को देखते हुए फिल्म को ट्रेलर पर कोई भी विचार रखा न्याय नही होगा। बाकी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन के स्लम के बच्चों के साथ जो सीन्स हैं, वो अच्छे लगते हैं।
झुंड में कौन कौन है?
जैसा कि ट्रेलर में लिखकर आता है लेजेंड्री अमिताभ बच्चन फ़िल्म में विजय बरसे का रोल निभा रहे हैं। शायद बच्चन साब इस फ़िल्म में पहली बार स्पोर्ट्स कोच का रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा ट्रेलर में ‘सैराट’ वाले आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु भी दिखते हैं।
इस फ़िल्म को ‘सैराट’ जैसी बेमिसाल मराठी फ़िल्म देने वाले नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। ये नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म है। नागराज ने ही फ़िल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। ‘झुंड’ में ‘ज़िंगाट’ फेम अजय-अतुल ने म्यूज़िक दिया है। जो काफी पॉपुलर भी हो रहा है।