/mayapuri/media/post_banners/fbc2b3382f76ea08b745463d11c37a0ef824c4e3b8ceb8fe99eea533332eca63.jpeg)
एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैं में अनीता भाबी की मुख्य और बेहद चर्चित भूमिका अब विदिशा श्रीवास्तव निभाने जा रही हैं, तो सारे कलाकारों और तकनीशियनों ने केक कटिंग सेरेमनी से उनका स्वागत किया। अनीता भाबी के रूप में उनकी नई शुरूआत को यादगार बनाने और जश्न का माहौल बनाने के लिये एक स्वादिष्ट केक लाया गया था और जब उन्होंने केक काटा, तब सभी लोगों ने उनके आस-पास जुटकर अपना प्यार और समर्थन जताया।
/mayapuri/media/post_attachments/3eb551972f34c50454d1c4104802b8d7e5527a201c1a7ce5e9217b586ee76ad9.jpg)
सेट पर हुए इतने शानदार स्वागत को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए विदिशा ने कहा, “सेट पर जिस गर्मजोशी, प्यार और अपनेपन के साथ मेरा स्वागत किया गया, उससे मैं दंग रह गई। मेरा तो दिन पूरा हो गया। मैं संजय और बिनेफर जी की आभारी हूँ, जिन्होंने अनीता भाबी जैसा मशहूर किरदार निभाने की बड़ी जिम्मेदारी देने के लिये मेरी क्षमता पर भरोसा किया। यह लोग काम करने के लिये एक ड्रीम टीम हैं और विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख), मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) जैसे मंझे हुए और अनुभवी एक्टर्स के साथ काम करने का यह बेहतरीन मौका है। दूसरे कलाकार और तकनीशियन दल के सदस्य भी प्रतिभा के धनी हैं। हर कोई बेहद दयालु और सहयोगी स्वभाव का है। केक काटने का समारोह बहुत खूबसूरत था। मैं शूटिंग शुरू कर चुकी हूँ और मुझे 22 मार्च को अपनी एंट्री का उत्सुकता से इंतजार है। उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा परफाॅर्मेंस पसंद आएगा।”
/mayapuri/media/post_attachments/0be080f70ac0601259fbc9f1947b34b82cd45955185c4b8d7fbc6b335d0d0615.png)
विदिशा का स्वागत करते हुए एडिट।। प्रोडक्षंस के प्रोड्यूसर संजय कोहली ने कहा, “हम अपनी नई अनीता भाबी के रूप में विदिशा का स्वागत करते हुए उत्साहित और बहुत खुश हैं। उनका एंट्री ट्रैक बहुत रोमांचक और रहस्यमयी है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसका पूरा मजा लेंगे। हमें आशा है कि हमारे दर्शक उन्हें वैसा ही प्यार और लगाव देंगे, जैसा उन्होंने हमारे शो को दिया है और वे खुली बाहों से उनका स्वागत करेंगे। ‘भाबीजी घर पर हैं’ फैमिली में विदिशा का स्वागत है!”
/mayapuri/media/post_attachments/77a9ff118c3200e2fc131d61f6863ae953d625c36eeeb1c6e171c13821cd3307.png)
बिनेफर कोहली, प्रोड्यूसर, एडिट।। प्रोडक्शंस, ने कहा, “विदिशा को अपनी नई अनीता भाबी के रूप में पाकर हम बहुत खुश हैं। विदिशा ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से अपनाया है कि उन्हें स्क्रीन पर देखना पूरी तरह से खुशनुमा रहेगा। वह जोश से भरी हैं और हर किसी के साथ घुल-मिल गई हैं। उनका लुक तरोताजा है और दर्शक यकीनन उनसे जुड़ाव महसूस करेंगे।”
/mayapuri/media/post_attachments/1a8591368faf136dd2d2ebd7d8e8a30f9a3d4956da615847ad59bc84e0c3615e.jpg)
इस पर विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) ने कहा, “विदिशा का हार्दिक स्वागत है! हम शूटिंग शुरू कर चुके हैं और वह सभी के साथ आसानी से घुल-मिल गई हैं मुझे यकीन है कि नई अनीता भाबी इस किरदार में चार चांद लगा देगी। हमारे दर्शकों ने विभूति और अनीता की जोड़ी को बहुत पसंद किया है और मुझे विश्वास है कि हम उनकी चहेती जोड़ी बने रहेंगे।”
/mayapuri/media/post_attachments/765d4b91217c3f6f2a36920f040818fc20d682d935e72641a5dc27eec10cd211.jpg)
रोमांचित मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) ने कहा, “तिवारी जी का तो क्या कहना, वो तो अपनी नई अनीता भाबी को देखकर बहुत खुश हैं! मैं हमारे ‘भाबीजी...’ परिवार में विदिशा का स्वागत करता हूँ और उनके साथ काम करते हुए एक अच्छी दोस्ती की शुरूआत की उम्मीद करता हूँ।”
/mayapuri/media/post_attachments/eb93fff1dd665ce541b46cfe780579c80210556fe796241913bca95b39d7e0ec.jpg)
इसके आगे अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) ने कहा, “विदिशा और मेरे बीच हाल ही में बातचीत शुरू हुई है और एक-दूसरे के साथ काम करते हुए हम दोनों ही बेहद उत्साहित हैं। हमारी रील फैमिली का पूरा होना अब बड़ा मजेदार रहेगा। तो आप सभी के सामने पेश करते है-. विदिशा! जिनका हमारे परिवार में स्वागत है!”
/mayapuri/media/post_attachments/0c5bd110b25e95242e10e935c9dd1e134702a26fde0215f60ad7ac51c0edeb11.jpeg)
विदिशा श्रीवास्तव को 22 मार्च से ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नई अनीता भाबी के रूप में शानदार एंट्री करते हुए देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)