Advertisment

जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम का गाना रिंगटोन ने 100 मिलियन व्यूज के साथ जीता दिल

New Update
जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम का गाना रिंगटोन ने 100 मिलियन व्यूज के साथ जीता दिल

सिद्धार्थ निगम और जन्नत ज़ुबैर की प्यारी सी रील जोड़ी ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है। दोनों की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, इनके गाने रिंगटोन को 100 मिलियन व्यूज मिल चुके है और लगतातार श्रोताओं के बीच अपना जादू बिखेर रहा है। प्रीतिन्द्र द्वारा गाया हुआ यह गाना बेहद ही खुबसूरत रूप से  सिद्धार्थ और जन्नत पर फिल्माया गया है। रजत नागपाल द्वारा संगीत और विक्की संधू द्वारा लिखित यह रिंगटोन गाना एक पंजाबी पॉप गीत है, जिसमें बहुत ही खूबसूरत तरीके से कपल के बिच की प्यारी सी नोक झोंक को दिखया गया है। इस हिट गाने का मुख्य आकर्षण प्रीतिन्द्र की दिल को छू लेने वाली आवाज और रील जोड़ी यानी सिद्धार्थ और जन्नत के ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री का जादू है।

Advertisment

publive-image

गाना रिंगटोन की सफलता पर प्रीतिन्द्र कहते है कि 'मुझे बेहद खुशी है कि रिंगटोन ने केवल दस महीनों में इस तरह का मुकाम हासिल कर लिया है। रजत नागपाल को इस अनमोल गीत के लिए बधाई देता हूँ। इस गाने की खास बात यह है कि इसका संगीत आज के जमाने की तरह बनाया गया है जो हमेशा चलता रहेगा। 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के कई हिट गानों में यह भी चमक रहा है यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।'

गाने में अपना जादू बिखेरने वाले सिद्धार्थ निगम का कहना है कि  'जन्नत और मेरे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है, जिसके वजह से यह खूबसूरत गाना बना है। मुझे खुशी है कि इसे 100 मिलियन व्यूज मिल चुके है और यह गाना सोशल मीडिया पर राज कर रहा है। इस गाने में काम करना मेरे लिए कमाल का था जो दर्शकों के बीच छा गया है। 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा यादगार और मजेदार रहा है।'

Advertisment
Latest Stories