/mayapuri/media/post_banners/a870f64e8112b65418a11b161f355a2e8004c49a3486cbf13dfb44f66d13edd3.jpg)
देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा था जिसके बाद अब थोड़ी राहत है। इसका सीधा असर बॉलीवुड में भी देखने को मिला था जिसका वजह से कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी। वही अब फिल्मों की शूटिंग भी एक बार फिर से शुरू हो गई है। इसी बीच दिग्गज अदाकारा जया बच्चन कोरोना की चपेट में आ गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/092d201827d310a4863c73b0271a1e295f21cfcd78ebcb78b633759aaaf9ba5f.jpg)
आपको बता दें कि, जया बच्चन जाने-माने फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली है जिसकी शूटिंग दिल्ली में हो रही थी। वहीं अब जया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग को भी रोक दिया गया है। इससे पहले साल 2020 में अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव हुए थे लेकिन तब जया बच्चन कोरोना की चपेट में नही आई थी। जिसके बाद अब कोरोना की तीसरी लहर में वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/8b33ea9bb8838a13724af1a4aa9decb9b22f13f5749c5875f449d9d191f514ef.jpg)
वहीं इससे पहले 1 फरवरी को शबाना आजमी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी। शबाना ने लिखा था- मैं आज कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं, घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग भी मेरे कांटेक्ट में आए हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)