ज़ी टीवी के ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ में अथर्व की प्रस्तुति देखकर पुरानी यादों में लौट गईं जया किशोरी

New Update
ज़ी टीवी के ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ में अथर्व की प्रस्तुति देखकर पुरानी यादों में लौट गईं जया किशोरी

ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह के पहले भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के  प्रीमियर के साथ सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाता है। असल में दर्शक भी इस शो का काफी आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कथाओं के जरिए अपनी कजड़ों से जोड़ता है।

स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर प्रेरणादायक आध्यात्मिक प्रस्तुतियों के जरिए यह चैनल अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पहले भी इस शो ने मंच पर कुछ प्रसिद्ध गुरुओं को आमंत्रित करके इस मंच की शोभा बढ़ाई और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया है। ऐसे में यह वीकेंड भी अलग नहीं होगा। सबसे लोकप्रिय वक्ताओं और भक्तिगीत गायकों में से एक जया किशोरी, जिन्हें अपने आध्यात्मिक प्रवचनों और धार्मिक एल्बम के लिए जाना जाता है, आने वाले एपिसोड में प्रमुख अतिथि के रूप में नजर आएंगी।

हाल ही में इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान जया किशोरी सभी प्रतिभाशाली प्रतियोगियों की दिल छू लेने वालीं भक्तिमय प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गईं। हालांकि इस दौरान जब 10 वर्षीय अथर्व ने ‘तुम ही हो माता, पिता तुम ही‘ प्रस्तुत किया, तो जया किशोरी बेहद भावुक हो गईं और पुरानी यादों में लौट गईं। उन्होंने अथर्व को अपना आशीर्वाद दिया और उनकी आवाज एवं इस शो की सराहना में कुछ शब्द भी कहे।

publive-image

अथर्व की आवाज की सराहना करते हुए भक्ति गायिका जया किशोरी ने कहा, ‘‘आपने बहुत अच्छा गाया है। आपका गीत सुनकर मैं अपने बचपन के दिनों में लौट गई और मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं। जब मैं आपकी उम्र की थी, तो मेरे माता-पिता मुझे भक्ति गीतों का अभ्यास करने के लिए कहा करते थे। मैं आपके समर्पण की सराहना करती हूं, जो ईश्वर की भक्ति के समय आपकी आवाज में झलकता है। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।‘‘

इस शो के बारे में चर्चा करते हुए जया किशोरी ने आगे कहा, ‘‘मैं स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर आकर अत्यंत उत्साहित हूं। इस शो का विचार बड़ा अनोखा और उत्कृष्ट है, क्योंकि इससे पहले कभी इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यह शो हृदयस्पर्शी भक्ति संगीत के जरिए पूरे विश्व को हमारी समृद्धि भारतीय संस्कृति दिखा रहा है। भक्ति संगीत की शक्ति अपार है।‘‘

जहां अथर्व का एक्ट आपके मन को रोशन कर देगा, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो के बाकी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की सुंदर परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए। हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की बेहतरीन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की करिश्माई परफॉर्मेंस का आनंद लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, इस रविवार शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Latest Stories