Advertisment

''जीतू भैया आप जीओ हज़ारों साल! सोशल मीडिया पर गलत खबर देने वाले तेरा मूंह काला'' कहते हैं-  हाशिम खान

''जीतू भैया आप जीओ हज़ारों साल! सोशल मीडिया पर गलत खबर देने वाले तेरा मूंह काला'' कहते हैं-  हाशिम खान
New Update

-अमितेश राय

सुबह सोकर उठते ही जीतू जी को फोन करूंगा, जोर से बोलते हुए कहूंगा - 'हैप्पी बर्थ डे जीतू भैया!' मैं उनको यही सम्बोधन (भैया) कह करके बुलाता रहा हूँ। लेकिन, इससे पहले कि मैं उनको फोन करता, मेरे फोन की घंटी घनघना उठी। सामने वाले ने मुझसे फोन पर जो सवाल पूछा तो में हिल गया! मेरी घिग्घी निकल गई थी। फोन पर मुझसे कोई खबर कन्फर्म करना चाहता था कि वे सोशल मीडिया पर जीतू जी के 'ना होने की' कोई खबर पढ़े हैं, क्या वह सच है? मेरे तो हाथ पांव ढीले पड़ गए थे क्योंकि मैं जीतू जी का जबरदस्त फैन था।'बताते हैं हाशिम खान।

publive-image

'फिर तो मैं  उनको सीधे फोन लगाने लगा जो अन रिचेबल था...। मेरी घबराहट बढ़ती गयी। मैंने बालाजी सहित कई लोगों को फोन कर डाला। इस खबर से सभी हैरान होते रहे! आखिर में कन्फर्म हुआ कि जीतू जी बहुत सही सलामत हैं। स्वस्थ हैं। 80 वर्ष (जन्म 7 अप्रैल 1942) की उम्र वाले जितेंद्र जी का आज जन्मदिन है और किसी ने यह गंदा मज़ाक सोशल मीडिया पर डाल दिया था।' हाशिम कहते हैं- ''मैं पिछले कई सालों से सुबह नहा धोकर जीतू भाई को जन्मदिन की बधाई देने जाता रहा हूँ।इसबार तो किसी ने डरा ही दिया मुझे।आज के दिन मैं यही कहूंगा कि जीतू भैया, आप जीओ हज़ारों साल ! सोशल मीडिया पर गलत खबर देने वाले तेरा मूंह काला!'

publive-image

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के हाशिम खान जितेंद्र के बड़े फैन रहे हैं।वर्षों पहले वह मुंबई सिर्फ जितेंद्र को मिलने आए थे। फिर एक वक्त लगा उनको जितेंद्र से मिल पाने में। अपराध- पत्रिकाओं के कवर पेज की प्रिंट मॉडलिंग करने वाले हाशिम खान कई फिल्मों में रोल किए हैं। जितेंद्र के साथ उनके अच्छे संबंध तब बने जब वह 80 के दशक में मद्रास की रीमेक फिल्में करना शुरू किए थे।हाशिम कहते हैं- ''जीतू भैया यारों के यार हैं। खुदा करें उन्हें लम्बी उमर लग जाए।'

#Jitendra #Hashim Khan #Jitendra birthday
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe