/mayapuri/media/post_banners/45b311c63306db4bec84f8eda9075a9ec10cb107a53b0f1a59df56af7c454dab.jpg)
Kamaal R. Khan Mumbai Police: कमाल राशिद खान को मुंबई की मलाड (Malad) पुलिस ने 2020 में उनके विवादित ट्वीट की वजह से, मुंबई एयरपोर्ट पर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद 30 अगस्त को उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा. अपने ट्वीट्स की वजह से K.R.K विवादों में फंस गए हैं. बता दें कि क्रिटिक और एक्टर के खिलाफ मलाड पुलिस (Malad Police) थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुईं.
किस वजह से K.R.K मुश्किलों में फंसे
/mayapuri/media/post_attachments/c956139729785a50b7decfc41d874ec3be0e54fe2c7e0423191a11773beb713b.jpg)
K.R.K ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करी थी. दोनों के निधन के बाद कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan ) ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता” उनके इस ट्वीट के बाद कमाल पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी. कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/de1d882dc34e59709844e21112b5d360a1aaeb1e92ef49033e6542c5483a0dc2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/79683c96e92ed6d8dfc0343f5f0fb41fc6f930fa8e5fd4acb1a1e1d28c966932.jpg)
इससे पहले भी फंस चुके है Kamaal R. Khan
ये पहली बार नहीं है जब केआरके विवादों में फंसे हो वह अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स के की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वह बेबाकी से बॉलीवुड पर निशाना करते रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार तक को खड़ी – खोटी सुना चुके हैं. 
K.R.K पहली बार कानूनी पचड़े में नहीं फंसे हैं. इससे पहले भी उन पर मानहानि का केस दर्ज हो चुका है. सलमान खान ने उनपर केस दर्ज किया था. केआरके ने बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ‘राधे’ का निगेटिव रिव्यू दिया था, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने सलमान पर भी निजी तौर से टिप्पणी की थी, इसके बाद दबंग खान ने उनपर FIR दर्ज कराया था. 
/mayapuri/media/post_attachments/b17aebbbeb5d7cfad53a03952bb8776a595d94ea803b964b522d6fe861a2adbe.jpg)
K.R.K का फ़िल्मी सफर
केआरके ने हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का भी काफी नेगेटिव रिव्यू दिया. कमाल आर खान को बहुत सी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'सितम' से अपने करियर की शुरु किया.
/mayapuri/media/post_attachments/56bab05c8aacc497724fa3b62260ef8a5342445c1fd19cfd3510f3723379c414.png)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/09/26/cover-2660-2025-09-26-20-35-45.png)