/mayapuri/media/post_banners/ce8bd34573046d5150a6ad07f6a0434fa1cc85c965c8984821c19dcfb0896adc.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती है। वहीं वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती है। इसी के साथ विवादों से कंगना का पुराना नाता है ये तो सभी जानते है। वहीं कुछ समय पहले जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिसके चलते अब कंगना को कोर्ट से फटकार मिली है।
/mayapuri/media/post_attachments/2e3e7c4eb5c3bd36ae1ad972bb2d55398f70211bbfdb3f1ddbd8a4d9a2c2a40e.jpg)
आपको बता दें कि, इस केस में कंगना ने कोर्ट में पेशी से स्थाई छूट की मांग की थी जिसे मैजिस्ट्रेट ने खारिज कर उन्हें फटकार लगाई है। मजिस्ट्रेट आर.आर. खान ने कहा- कंगना भले ही एक बहुत व्यस्त सिलेब्रिटी क्यों न हों, लेकिन वो एक केस में आरोपी भी हैं, ये बात उन्हें नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा- 'आरोपी इस केस की सुनवाई के लिए अपनी शर्तों को अपनी पसंद के हिसाब से तय नही कर सकता और उसे कानून की तय की हुई प्रक्रिया और उसकी जमानत बॉन्ड के नियमों और शर्तों का पालन करना ही होगा।'
/mayapuri/media/post_attachments/f0e18108cf69234645ecbcb0233bb29d95dbe78df7ea5f1776db3e45bc1cd4c1.jpg)
वहीं जावेद अख्तर ने साल 2020 में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने अपनी शिकायत में ये कहा था कि, कंगना ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है जिससे उनकी छवि खराब हुई है।
/mayapuri/media/post_attachments/ab51d0b6f7ab29de2a731e12a294e5642040ba63bc67973c7bedaeee06625966.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)